Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल! खद्दर पंचायत के झुलगण गांव में हुआ युवक मंडल का गठन, पदाधिकारियों का किया गया चयन!

Image
आज तहसील लडभङोल की खद्दर पंचायत के गांव झुलगण में स्वामी विवेकानंद सोसाइटी पत्रांक स्वामी वीसो 09/13 के अंतर्गत झुलगण युवक मंडल का गठन किया गया। युवक मंडल के पदाधिकारियों के यह रहे नाम! इसमें राजकुमार को युवक मंडल झुलगण का अध्यक्ष, मुनीश कुमार को उपाध्यक्ष, धीरज कुमार को सचिव और खुशहाल को महासचिव चुना गया। गांव में चल रही विकास कार्यों और दैनिक समस्याओं के बारे में हुई चर्चा! नव गठित युवक मंडल झुलगण  के सदस्यों ने पदाधिकारियों के चुन जाने के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गांव में हो रहे विकास कार्य और रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया। जिसमें कच्चे रास्तों को पक्का करने, काफी अरसे से लंबित सड़क, जल इत्यादि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। युवक मंडल के सदस्यों ने भविष्य में होने वाले कार्यों की तय की रणनीति और विधायक को भेजी प्रतिलिपि! युवक मंडल झुलगण के सदस्य स्वामी विवेकानंद सोसाइटी सोलन द्वारा पूरे प्रदेश में कार्यरत है। नव गठित युवक मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने भविष्य में होने वाले कार्यों की रणनीति तय की और इसकी एक प्रतिलिपि क...

पुलिस चौकी इंचार्ज लडभङोल ASI श्री हरनाम सिंह जी की अगुआई में उनकी पूरी टीम ने किया पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का दौरा।

Image
लडभड़ोल स्थित पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पुलिस द्वारा बच्चों को  नशे के खिलाफ, कानून व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व अनेक चीजों के बारे में किया गया जागरूक। स्कूल निदेशक ठाकुर बलवन्त सिंह ने बताया कि बच्चों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग से समय मांगा गया था । विभाग की तरफ से समय मिलने पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके बाद स्कूल के Boys व Girls के स्काउट एण्ड गाइड के दस्तो ने ASI हरनाम सिंह को सलामी दी ।कार्यक्रम में ASI हरनाम सिंह ने सभी बच्चों व अध्यापकों को एक एक कर सभी चीजों के बारे में बताया।  जिसमे मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था, स्कूल यातायात सुरक्षा, यातायात नियम, बढ़ते नशे के प्रचलन के खिलाफ व साईबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। इसके उपरांत ASI हरनाम सिंह जी व उनकी पूरी टीम का स्कूली छात्रों व अध्यापकों के साथ इन्ही विषयों पर वाद संवाद भी हुआ जिसमें स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने कई प्रशन पूछे जिसका ASI हरनाम सिंह व उन...

खुशखबरी! लडभङोल के नौजवान कलाकारों का एक और नया वीडियो " भाई भाई का प्यार" मंडी रे मंडयाल बैनर तले youtube पर हुआ रिलीज!

Image
लडभडोल :-  के गांव   जलाङ-बसालन के नौजवान कलाकारों का एक और नया वीडियो youtube पर रिलीज हुआ है और इस वीडियो का नाम है "भाई भाई का प्यार"!                                           वीडियो देखें इस वीडियो में काम करने वाले कलाकारों के नाम है मोहित, गौरव, विशाल और अनिल। यह सब कलाकार लडभङोल के जलाङ बसालन से संबंध रखते हैं। यह वीडियो मंडी रे मंडयाल बैनर तले रिलीस हुआ है। इस वीडियो में स्थानीय भाषा का प्रयोग किया गया है और इस वीडियो की शूटिंग भी जलाङ बसालन में की गई है।      मोहित इससे पूर्व भी इन कलाकारों के कई वीडियो youtube पर रिलीज चुके हैं जिन्हे आप सबका भरपूर प्यार और समर्थन मिला था। इन कलाकारों का जनता से निवेदन है कि वह सब इनके वीडियो को देखें और लाइक करें।                                     विशाल LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से सभी नौजव...

करन बने मिस्टर फेयरवेल व अंकिता को मिस फेयरवेल का खिताब ।

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर में  ग्यारहवीं कक्षा   के विद्यार्थियों द्बारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई  समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर बच्चों  द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर करन  को मिस्टर  फेयरवेल  और अंकिता  को मिस फेयरवेल  चुना गया गौरव को मिस्टर पर्सनलटी व  शिवानी को मिस पर्सनलटी  चुना गया तथा अंकित  को सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट ऑफ दा  ईयर चुना गया इस अवसर पर  मुख्याअतिथि  व  प्रधानाचार्य प्रताप सिंह  ठाकुर ने बच्चों  को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश कटोच व  समस्त स्कूल स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच

Image
लडभडोल :-  हिम फ्लावर पब्लिक  सीनियर  सकैडरी स्कूल लड़-भड़ोल में राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल लड़-भडोल  (ब्लॉक लड़-भडोल ) की सामूहिक टीम ने वच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की | सिविल अस्पताल लड़-भड़ोल की टीम में डॉ. वीरेन्द्र , डॉ. प्रतिभा, अंजू (एफ.एच.डवलयू) ,रिचिका (फार्मासिस्ट) मौजूद रहे |  स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने पांच दिन के कार्यक्रम में स्कूल के 600 वच्चों में से 566 के स्वास्थ्य की जाँच की जिसमें वच्चों की जन्मजात विकृतियों, मानसिक एवम शारीरिक विकास से सम्बन्धित विकृतियों और अन्य बीमारियों के लिए वच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की | इबस जाँच के दोरान उन्होंने वच्चों को उनकी  लम्बाई व् भार  के बारे में भी बताया | और उन्होंने वच्चों को स्वास्थ्य के लिए सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया | वहीं उन्होंने कुछ वच्चों के अभिभावकों से भी उनके वच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी बातचीत की | प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सराहनीय कार्य के ल...

पंकज जमवाल की IPH विभाग को दो टूक जवाब:-3 दिन में करो गियूणी-परैण में टैंकों से पानी के रिसाव का समाधान नहीं तो CM के समक्ष उठेगा मुद्दा!

Image
आज जोगिंदर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष  श्री पंकज जमवाल जी ने लांगना पंचायत का दौरा किया। भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र अध्यक्ष श्री मनसा राम ने उन्हें गियूणी-प्रैण के IPH विभाग के दो पुराने टैंकों से हो रहे पानी के रिसाव की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने  IPH विभाग के एक्सिअन और SDO से तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने को कहा है। उन्होंने विभाग को दो टूक जवाब दिया कि पानी के रिसाव से उपजाऊ भूमि खराब हो रही है, उसकी जिम्मेवारी भी विभाग पर ही होगी।                                 वीडियो देखें वही विभाग के SDO श्री एस के नाग के अनुसार पानी की पाइप की कमी के कारण नए टैंक में आपूर्ति के लिए देरी हुई थी परंतु अब पाइपें चुकी है और अगले 3-4 दिनो में नए टैंक से आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी।                वीडियो देखें नए टैंकों से आपूर्ति शुरू होते ही पुराने टैंक को को निरस्त कर दिया जाएगा तब तक विभाग के SDO ने जनता से सहयोग की अपील की है...

लडभङोल! ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां की जनता ने की बस योग्य पुल बनाने की मांग!

Image
तहसील लड भङोल की ग्राम पंचायत उटपुर के गांव भ्रां की जनता ने गांव में बने पैदल चलने योग्य पुल को बस योग्य बनाने की मांग की है। इस पुल का शिलान्यास पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने 1998 में किया था और इस पुल से छोटी गाड़ियां ही आरपार जा सकती हैं। छोटी गाड़ियों के माध्यम से तहसील लडभङोल से जिला हमीरपुर के लिए जाने के लिए मात्र अढ़ाई घंटे लगते हैं लेकिन बड़ी गाड़ी वालों को हमीरपुर जाने के लिए 50 से 60 किलोमीटर का अधिक सफर तैयार करना पड़ता है जिसके लिए लोगों को अतिरिक्त समय के साथ अधिक किराया भी देना पड़ता है। तहसील लडभङोल के लोगों की मांग है कि बिनवा खड्ड पर बने इस पुल को बस योग्य बनाया जाए ताकि ना केवल लडभङोल बल्कि जोगिंदरनगर के लोगों को भी इस पुल का लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत उटपुर भाजपा शक्ति केंद्र के अध्यक्ष जगरनाथ चौहान ने स्थानीय जनता की मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरुप शर्मा,  जोगिंदर नगर की विधायक प्रकाश राणा और भाजपा अध्यक्ष जोगिंदर नगर श्री पंकज जमवाल से इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाश...

खुशखबरी! राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू के अंकित ने नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम में झटका 38 वां स्थान!

Image
राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू के विद्यार्थी अंकित कुमार ने राष्ट्रीय मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में मंडी जिला में 38वां स्थान प्राप्त किया है। पूरे हिमाचल से 832 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा यह छात्रवृत्ति नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रतिवर्ष मिलती है। अंकित को प्रतिवर्ष यह छात्रवृत्ति ₹6000 4 वर्षों तक प्रतिवर्ष मिलेगी। राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू के मुख्य अध्यापक प्रवीण कुमार गुलेरिया जी ने इस उपलब्धि के लिए अंकित कुमार, उसके परिजनों तथा शिक्षक वर्ग को बधाई दी है। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू के चयनित विद्यार्थी अंकित कुमार तथा उसके गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई! हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान क...

संत निरंकारी सत्संग ब्रांच लडभङोल ने गुरुदेव बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के पावन जन्मदिन के अवसर पर लिया सफाई अभियान में हिस्सा और किया लंगर का आयोजन!

Image
लडभडोल :-  आज संत निरंकारी सत्संग ब्रांच लडभङोल ने निरंकारी मिशन के गुरुदेव बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर सत्संग भवन के परिसर में सफाई अभियान चलाया। लडभङोल से संत निरंकारी मिशन से जुड़ी बहन रीता ने  LADBHAROLNEWS.COM को बताया कि आज सद्गुरु माता सुदीक्षा  सविंदर हरदेव जी महाराज की अपार कृपा से संत निरंकारी मिशन साध संगत ब्रांच लडभङोल के सेवादल और साथ संगत के समस्त भक्तों ने करुणा,  निर्मल, शीतल जल धारा के समान, जन जन के हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सत्संग भवन के परिसर में सफाई अभियान चलाकर गुरुदेव का जन्म दिवस मनाया। सेवादल यूनिट लडभङोल के संचालक महात्मा सुरेश जी की देखरेख में बड़ी ही शालीनता से मानवता के मसीहा, एकत्व में सद्भाव और "दीवार रहित संसार" की परिकल्पना को विश्वव्यापी बनाने वाले बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को याद किया। समस्त सेवादल के भाई-बहनों और साथ संगत के भक्तों ने सफाई अभियान चलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर ब्रांच के मुखी भूरी सिंह, अशोक, चुनीलाल, बुद्धि सिंह, बहन री...

ब्लॉक समिति के सदस्य और लडभङोल के रैन्स गांव के रविंद्र ठाकुर उर्फ काकू बने कोऑपरेटिव सोसाइटी पीहङ के बने नए अध्यक्ष!

Image
22/02/2020 को कोआपरेटिव सोसाइटी पीहड  के चुनावों का परिणाम घोषित हुआ जिसमे रवीन्दर ठाकुर जी अध्यक्ष व राजीव राठौर जी उपाध्यक्ष बने l  प्रकाश बरवाला जी करसाल जोन,  रमेश कुमार जी निमेलरी जोन व रमेश चंद जी छंछेहड/ पपलोटू जोन से सदस्य चुने गये l    बर्तमान मे कोआपरेटिव सोसाइटी पीहड अपने लडभड़ोल इलाके मे बहुत अच्छी सुविधाये लोगो को दे रही है जिसमे सभा के   छः उचित मूल्यों ( डिपो) चल रहे हैl इसके साथ साथ कोआपरेटिव सोसाइटी बैंकिंग का कार्य भी कर रही है जिसमे सोसाइटी  अपने सदस्यों को सबसे सस्ती ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाती है व लोगो को RD,  FD, saving खातों पर बैंक से अधिक ब्याज देती है l  सोसाइटी वर्तमान मे बहुत अच्छे लाभ पर चल रही है तथा सोसाइटी मे 7 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहें है l  कोआपरेटिव सोसाइटी के नये अध्यक्ष रवीन्दर ठाकुर ( काकू ) ने अध्यक्ष बनने पर इलाका वासियों व सोसाइटी के सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद किया  तथा  यह कहा की भविष्य मे व कोआपरेटिव सोसाइटी के विकास के लिए अपनी भरपूर कोशिश करेंगे l तथा सोसाइटी ...

मेला कमेटी बनान्दर की प्रथम बैठक होगी 23 फरवरी 2020 को!

Image
मेला बनान्दर कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन 23 फरवरी 2020 रविवार को सुबह 11:00 बजे मेला ग्राउंड में किया जा रहा है जिसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं। मेला कमेटी के प्रधान प्रेमचंद राणा ने सबसे निवेदन किया है कि अपने गांव पड़ोस के सभी इच्छुक भाई बहनों को भी साथ में लाएं ताकि क्षेत्र के एकमात्र खंड स्तरीय मेले को धूमधाम से मनाने में सब का योगदान ले सकें। इस बैठक में खंड स्तरीय मेला बनान्दर 2020 के आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। अगर आपके मन में अपने क्षेत्र के  एकमात्र  खंड स्तरीय इस मेले को मनोरंजक और बढ़िया बनाने के लिए कोई विचार है तो आप कल 11:00 बजे मेला मैदान में होने वाली बैठक में पधारें। LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। ...

लडभड़ोल के मंदिरो में गूंजे ॐ नमः शिवाय के जयकारे।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो में शिवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया लक्ष्मीनारायण मंदिर दलेड़ के महंत बाबा लालगिरि जी ने बताया की मंदिर परिसर में सोमवार दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और रात्रि के  चार पहरी विशेष पूजा का आयोजन किया गया तथा  श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन द्वारा यह पर्व बड़ी धूम  से मनाया।                    वीडियो देखें  वीडियो देखें इसके आलावा क्षेत्र के अन्य  प्रसिद्ध  धार्मिक स्थल त्रिवेणी महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड,पंचमुखी महादेव लंगना , महामाया  मंदिर लडभड़ोल में भी श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर ॐ नमःशिवाय का जाप किया माननीय विधायक प्रकाश राणा ने भी त्रिवेणी महादेव मंदिर में महादेव के समक्ष शीश नवाया। उनके साथ जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा भी त्रिवेणी महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में दीर्घ दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने महादेव के दर्शन प्राप्त कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।              ...