Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल में रंगङों ने मचाया आंतक आए दिन हो रही घटनाऐं, निजात दिलाने को ब्लॉक समिति सदस्य रविंद्र ठाकुर ने लगाई समस्या से निजात दिलाने की गुहार!

Image
लडभडोल क्षेत्र :-   में रंगङों के द्वारा काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह जानकारी ब्लॉक समिति सदस्य रविंदर ठाकुर उर्फ़ काकू पंचायत पीहङ बेहङलू तथा ऊपरीधार के द्वारा प्राप्त हुई है। रविंदर ठाकुर ने बताया कि गांव भलारा की कमलेश कुमारी, गांव द्रोब कि महिला,  गांव डुगली से रवि सिंह शारीरिक शिक्षक गोलवां को चार पांच दिन पहले रंगङों ने बुरी तरह से काटा था जिन्हे स्थानीय हॉस्पिटल तथा बैजनाथ सिविल हॉस्पिटल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। एक महिला को तो पालमपुर भी रेफर किया गया। ब्लॉक समिति सदस्य रविंदर ठाकुर ने तहसीलदार लड़भङोल, पुलिस चौकी प्रभारी तथा उपमंडल अधिकारी को लिखित रूप से कार्यवाही करने का विज्ञापन दिया है और अतिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। अब अग्निशमन विभाग दिलाएगा रंगडो से निजात।   हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभङोल तथा चपलू पुल के पास रंगङों का विशाल छत्ता, हो सकती है अप्रिय घटना!                                  वीडियो ...

सिकन्दर धार वाली माता मंगरोली जी के दरबार लगेगा 3 दिवसीय मेला, विधायक प्रकाश राणा करेंगे मेले का शुभारंभ!

Image
लडभडोल जोगिंदर नगर :- जय हो सिकंदर धार वाली माता मंदिर मंगरोली की! सिकंदर धार माताजी जिन्हे दूध गायत्री माता के नाम से भी जाना जाता है, माता के दरबार 16 नवंबर 2019 से 18 नवंबर 2019 तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस मेले का शुभारंभ माननीय विधायक प्रकाश राणा जी शनिवार को दोपहर ढाई बजे करेंगे। शनिवार को सुबह 8:30 बजे माता की आरती के साथ मेला कमेटी द्वारा यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। यह आरती पंडित विवेक शर्मा करवाएंगे। शनिवार को शाम 6:00 बजे भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। यह भंडारा कफलोन निवासी श्री गोपी राम द्वारा किया जा रहा है। मेले के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियां और खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मेले का समापन पंजाब नेशनल bank के भूतपूर्व वरिष्ठ प्रबंधक श्री शेष राम वर्मा करेंगे।                                           vedio माता के दरबार होगा जागरण , मेला कमेटी करेगी श्रद्धालुओं के रात्रि ठहरने की समुचित व्यवस्था! माता मंगरोली जनसेवा मंच...

ऊटपुर पंचायत की भ्रां हरिजन बस्ती निवासियों ने की सोलर लाइट ना मिलने की शिकायत, कहा कि सार्वजनिक तौर पर उपयोग के लिए दी जाने वाली सोलर लाइटों को किया जा रहा व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल!

Image
लडभडोल ऊटपुर पंचायत :-  14वें वित्त आयोग के अंतर्गत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए सोलर लाइटें उपलब्ध करवाई गईं थीं लेकिन यह पाया गया की कुछ स्थानों पर इन सोलर लाइट का सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग ना करके व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी गांव भ्रां हरिजन बस्ती के निवासियों ने पंचायत प्रधान और सचिव से लिखित शिकायत की है। करवाई जाए जांच और हरिजन बस्ती को उपलब्ध करवाई जाए सोलर लाइट! इन लोगों का कहना है कि इस  मामले की जांच की जाए और इनकी बस्ती में जो सार्वजनिक स्थान है वहां पर सोलर लाइट लगाई जाए। सार्वजनिक उपयोग हेतु आई सोलर लाइट का व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल गलत है। LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन ,स्थानीय पंचायत प्रधान और सचिव से अनुरोध है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जाए और कार्रवाई की जाए। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वा...

लडभङोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस!

Image
लडभडोल  :-के प्रसिद्ध निजी विद्यालय हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 14 नवंबर की धूम रही। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। एलीमेंट्री से काव्यांजलि और सीनियर विंग से वंशिका रही प्रथम! भाषण प्रतियोगिता में एलीमेंट्री स्तर में तीसरी कक्षा की काव्यांजलि और सीनियर स्तर पर ग्यारवी कक्षा की छात्रा वंशिका प्रथम रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने बच्चों को संबोधित किया और बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट :-   इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने व...

लडभङोल के गांव समोङ में एक व्यक्ति की हुई संदिग्ध हालत में मौत, मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी पुलिस!

Image
लडभडोल:-  यह दुखद घटना लडभङोल तहसील के समोङ नामक गांव में घटित हुई है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार समोङ निवासी युसूफ खान जोकि एक जोकि पेशे से एक ड्राइवर थे, रोज की तरह गाड़ी लेकर घर पहुंचे। परंतु रात को उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण वह अचेत हो गया। उसके परिजनों ने उसकी बिगड़ती हालत को देकर स्थानीय हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युसूफ खान को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर DSP पद्धर मदनकांत शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया है। अभी तक युसूफ खान की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चला है। यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।यह खबर अखबार में प्रकाशित हो चुकी है। पुलिस युसूफ खान के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाल रही है जिसमें एक महिला से बातचीत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने महिला के ब्यान दर्ज किए हैं। मृतक युसूफ खान के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं है।DSP मदन कान्त शर्मा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। ...

लडभङोल के द्रोब और भलारा गांव में रंघेङों ने दो महिलाओं पर बोला हमला, एक महिला को करना पड़ा पालमपुर रैफर!

Image
लडभडोल:- आज क्षेत्र के दो गांवों में रंगङों द्वारा हमला करने का समाचार प्राप्त हुआ है।यह घटनाएं लडभङोल के द्रोब तथा भलारा गांव में घटित हुई है। दलेड पंचायत के अंतर्गत गांव द्रोब में खेतों में काम कर रही महिला पर अचानक रंगङों ने हमला कर दिया। 42 वर्षीय इस महिला का नाम सकीना देवी पत्नी दिलो राम के रूप में पहचान हुई है। महिला के चिल्लाने पर गांव वासी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को स्थानीय  लडभङोल अस्पताल में पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एंबुलेंस द्वारा पालमपुर रैफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ   पीहड बेहडलू पंचायत के अंतर्गत भलारा गांव में भी रंगड़ो द्वारा हमला करने का समाचार प्राप्त हुआ है। 45 वर्षीय इस महिला का नाम कमलेश कुमारी है। खेतों में गेहूं बीजने के दौरान महिला पर रंगङों ने हमला बोल दिया और सिर पर जगह जगह काटा। इस महिला को भी उपचार के लिए अस्पताल आया गया जहां पर उस घंटे तक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। LADBHAROLNEWS.COM स्थानीय जनता से अनुरोध करता है कि रंगङों से सावधान रहें। अगर आपको इनका छत्ता आस...

लडभङोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के गांव लंघा के निवासी सुदर्शन राठौर ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलैटिक्स टूर्नामेंट में तीन मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन!

Image
लडभडोल:-  की ऊटपुर पंचायत के अंतर्गत गांव लंघा के 54 वर्षीय सुदर्शन राठौर ने बिलासपुर के केहलूर में आयोजित राज्यस्तरीय मास्टर एथलैटिक्स टूर्नामेंट में तीन मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सुदर्शन राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में DPE यानी कि शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है। बिलासपुर के केहलूर स्पोर्ट्स complex में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक स्पोर्ट्स कंपटीशन करवाए गए जिसमें प्रदेश भर के महिला और पुरुष खिलाड़ियों जिनकी आयु 35 वर्ष से ऊपर थी, उन्होंने भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते पदक सुदर्शन राठौर जी ने! सुदर्शन राठौर ने 50 से अधिक आयु वर्ग में 800 मीटर तथा जैवेलिन थ्रो में रजत पदक जीता। फुल होने लोग जंप में भी तीसरे स्थान पर रहते हुए कान्स्य पदक जीता। वर्ष 2017 में इन्हीं खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सुदर्शन जी ने शानदार प्रदर्शन किया था और वह मास्टर ऐथलैटिक्स इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 54 वर्षीय होने पर भी सुदर्शन जी ने लाजवाब फिटनेस का सबूत दिया है निश्चय ही यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत ह...

लडभङोल में युवा शक्ति संगठन द्वारा गुरु पर्व के उपलक्ष पर खीर के भंडारे का किया गया आयोजन!

Image
आज लडभडोल:-  में युवा शक्ति संगठन द्वारा गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गगन इलेक्ट्रॉनिक्स लडभङोल से पंकज जी, युवा शक्ति संगठन के सदस्यों रवीन, विकी,विनीत, जय शिवा, कुलदीप और रवि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा श्याम ज्वैलर्स से विनय जी, राय ब्रदर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रामलाल तथा ठेकेदार रामचंद्र जी का भी बहुत योगदान रहा। युवा शक्ति का नया कार्यालय:- युवा शक्ति का नया कार्यालय नजदीक जय शिवा जूस बार एंड वेज कोर्नर फस्ट फ्लोर नजदीक पंजाब नेशनल bank और यूको बैंक लडभङोल में है। इससे पूर्व युवा शक्ति संगठन को ऑफिस   नई मार्केट में प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के ऊपर था। LADBHAROLNEWS.COM युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना करता है। हमारी तरफ से भी आप सब को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्...

विशेष सूचना :- लडभङोल में शुरू हो रहा निशुल्क सलाई- कढ़ाई का कोर्स, इच्छुक अभ्यर्थी रहें तैयार।

Image
लडभडोल:- भारत सरकार के उपक्रम कोशल विकास बता योजना के तहत लडभङोल में सिलाई तथा कढ़ाई की निशुल्क ट्रेनिंग कक्षाएं शुरु हो रही है। यह कोर्स एक साल का है और इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।यह प्रशिक्षण लडभङोल के पंजाब नेशनल बैंक के पास एक दुकान में करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह है सुनहरा मौका! कोशल विकास बता योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह एक सुनहरा मौका है खासतौर से लोगों के लिए जो आर्थिक तंगी के चलते कोई कोर्स नहीं कर पाए हैं। इस प्रशिक्षण में 16 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु के पुरुष व महिलाएं शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स का पहला बैक दिसंबर महीने से शुरु हो रहा है जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कोर्स के संचालकों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं को पहल के आधार पर सीट मिलेगी। कोर्स को सफलतापूर्वक संपूर्ण करने पर अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति दाखिला रजिस्टर करवाने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क सकते हैं।  फोन ...

जोगिंदर नगर के त्रैम्बली गांव के कलाकार वंकिम का रिलीज हुआ नया सॉन्ग वीडियो!

Image
 जोगिंदर नगर:-  तहसील के त्रैम्बली गांव के कलाकार वंकिम का एक नया सॉन्ग वीडियो youtube पर रीलीज हुआ है। इस गाने में दो प्यार करने वाले लोगों की कहानी बताए गई है जिसमें से एक बेवफा निकलता है। असल में यह गाना शायरी है। इस गाने को मैक्लोडगंज में शूट किया गया है। कलाकार वंकिम के अनुसार इस गाने को बनाने के लिए पूरी टीम में बहुत मेहनत की है। इस गाने को म्यूजिक देने का काम किया है विगी और राघव ने और वीडियो का काम निखिल ठाकुर ने किया है। बंकिम का जनता से अनुरोध है कि वीडियो को अधिक से अधिक लाइक और शेयर करें।                              वीडियो देखें LADBHAROLNEWS.COM नया सॉन्ग वीडियो रिलीज होने पर कलाकार वंकिम और उनकी पूरी टीम को बधाई देता है। हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि वीडियो को देखें तथा लाइक और शेयर करें और इन कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE...

खुशखबरी! क्षेत्र के प्रसिद्ध निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र का हुआ स्टेट लेवल साइंस एक्टिविटी के लिए चयन!

Image
लडभडोल:-   क्षेत्र के सबसे पुराने व प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठवी कक्षा के विद्यार्थी आदर्श राणा ने जिला स्तरीय सांइस एक्टिविटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि 13 नवंबर 2019 से 16 नवंबर  2019 तक बिलासपुर में आयोजित होंगी। आदर्श की उपलब्धि से उसके अभिभावक तथा अध्यापकगण गदगद हैं। आज हरी गंगा नंदन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्री प्यार चंद ठाकुर तथा प्रिंसिपल सकिन्दरा ठाकुर ने आदर्श राणा को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया और सीनियर टीचर श्री दिलीप चंद, श्रीमती प्रोमिला शर्मा, श्रीमती रजनी शर्मा,  अनामिका भारद्वाज,जोनिका ने आदर्श राणा का मुंह मीठा करवाया। विद्यालय प्रबंधक श्री प्यार चंद ठाकुर ने और बच्चों को भी प्रेरणा लेने के लिए कहा और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। LADBHAROLNEWS.COM आदर्श राणा की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं देता है और हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल प्रबंधन तथा अध्यापक वर्ग को बधाई देता है। धन्यवाद। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़...

बैजनाथ की अनन्या को ईलाज के लिए ढाई लाख रुपए की जरूरत, असमर्थ परिवार ने सोशल मीडिया से लगाई रुपए इकट्ठा करने की गुहार!

Image
बैजनाथ :-  उपमंडल की पंचायत सुनपुर मैं एक परिवार अपनी बेटी अनन्या के इलाज करवाने में असमर्थ है।घरवालों के अनुसार अनन्या दूसरी क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रही है उन्होंने बताया कि जब हमारी बेटी 5 महीने की  वह घर पर ही गिर गई थी तब से लेकर उसको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई। जब बेटी 2 वर्ष की हुई उसको बहुत ही दर्द होने लगी तथा नाक से खून आने लगा उनकी बेटी अनन्या को गले और पीठ में बहुत ही दर्द होने लगी। तथा उसकी की रीढ़ की हड्डी में भी बहुत दर्द हो रही है  यहां तक कि अब वहां चलने फिरने में भी असमर्थ  जाहिर कर रही है अनन्या के पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश और माता का नाम डिंपल अनन्या के पिता कुछ समय  पूर्व निधन हो  गया  है।यह परिवार आईआरडीपी में भी संबंध रखता है उन्होंने जब अपनी बेटी को किसी लुधियाना हॉस्पिटल में  दिखाया तो उन्होंने ऑपरेशन का खर्च 2लाख50 हजार बताया। अनन्या की माता ने कहा कि हम इतना पैसा कहां से लाएं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पैसा इकट्ठा करने  की गुहार लगाई है वहीं उन्होंने सरकार से विनती की है हमारे बच्चे के ऑपरेशन के लिए उनक...

खुशखबरी! लडभङोल के प्रसिद्ध निजी स्कूल हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ की संस्था ऐडसेट द्वारा आयोजित साइंस एंड एप्टिट्यूड टेस्ट में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा!

Image
लडभडोल :-  क्षेत्र के प्रसिद्ध निजी स्कूल हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने चंडीगढ़ की संस्था ऐडसेट द्वारा आयोजित साइंस एंड एप्टिट्यूड टेस्ट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 32 गोल्ड मेडल और चार स्कूल ट्रॉफी और 11 विशेष पारितोषिक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में लिया 200 के लगभग विद्यार्थियों ने भाग, प्रधानाचार्य ने किया विद्यार्थियों और अध्यापक वर्ग को प्रोत्साहित और दी बधाई! संस्था ऐडसेट द्वारा आयोजित साइंस एंड एप्टिट्यूड टेस्ट में विद्यालय के 200 के लगभग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 32 गोल्ड मेडल, 4 स्कूल सेक्शन ट्रॉफी और 11 विशेष परितोषिक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने अभिभावकों तथा विद्यालय के मेहनती, कर्मठ अध्यापक वर्ग को इस सराहनीय परिणाम के लिए बधाई तथा मुबारकबाद दी और बच्चों को शाबाशी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने विजेता विद्यार्थियों स्तुति, अयाना, रुद्रा, कनिका, नवीन कुमार, अंशिका डडवाल, आर्यन, करण, लक्ष्य ठाकुर, मृगांक ठाकुर, समर्थ शर्म...

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव पंतेहङ में महिला मंडल ने की साफ-सफाई!

Image
लडभडोल :- आज दिनांक 3 नवंबर 2019 को स्वच्छ भारत मिशन स्वछता अभियान के अंतर्गत गांव पंतेहङ के महिला मंडल की सभी सदस्यों ने महिला मंडल भवन  के आसपास क्षेत्र की सफाई की। जिसमें रास्ते के इर्द-गिर्द झाड़ियों वह घास को काटा और भवन तथा भवन के प्रांगण की साफ-सफाई की। इन सदस्यों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग! इस कार्यक्रम में महिला मंडल प्रधान श्रीमती मंजू देवी, उप प्रधान रमेशा देवी, सचिव रामेश्वरी और सदस्यों उर्मिला देवी, अंग्रेजो, माया, मल्लिका, रानी, रक्षा, कुसमा, अंकिता, शर्मीला, राजकुमारी तथा अन्य सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया LADBHAROLNEWS.COM महिला मंडल पंतेहङ द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यक्रम की सराहना करता है। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट :-  इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आह...

जोगिंदर नगर में 5 नवंबर को सुरक्षा गार्डों की इंटरव्यू

Image
जोगिंदर नगर मैसर्स जी 4 एस सिक्योर   सोल्युशन   इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जनकपुरी नई दिल्ली द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 800 पदों के लिए हिमाचल प्रदेश के  विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 5 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय  जोगिंदर नगर मैं प्रातः 10:30 बजे साक्षात्कार लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय  जोगिंदर नगर  नीरज शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता  दसवीं पास लंबाई 170 सेंटीमीटर जब की आयु   19 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक शरीरिक वह मेडिकल तौर पर फिट तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय मैं प पंजीकृत होना चाहिए उन्होंने बताया की इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों हिमाचली प्रमाण पत्र की एक प्रति दो  पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ व रोजगार  कार्यालय का  पंजीकृत   पत...

लडभडोल मे मनाया गया भैया दूज बहनों ने आज अपने प्यारे प्यारे भाइयों की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआएं।

Image
लडभडोल:- मे आज    कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन भाई दूज का त्योहार मनाया गया। इसे 'भ्रातृ द्वितीया और यम द्वितीया' के नाम से भी जाना जाता है। इस त्योहार से कई मान्यता जुड़ी हुई है, जिसमें से एक मान्यता है कि इस दिन भाई बहन के घर भोजन करता है।  जानते हैं क्या है इसका प्रतीक-  वेदो में मिलता है इसका महत्व:- भाई दूज के दिन भाई द्वारा अपनी बहन के घर में भोजन करने की परंपरा है। ऋगवेद में वर्णन मिलता है कि यमुना ने अपने भाई यम को इस दिन खाने पर बुलाया था, इसीलिए इस दिन को यम द्वितिया के नाम से जाना जाता है। पद्मपुराण में भी आया है कि जो व्यक्ति इस दिन अपनी बहन के घर भोजन करता है, वो साल भर किसी झगड़े में नहीं पड़ता और उसे शत्रुओं का भय नहीं होता है, यानी हर तरह के संकट से भाई को छुटकारा मिलता है और उसका कल्याण होता है | लेकिन अगर आपकी अपनी बहन न हो तो चाचा, बुआ या मौसी की बेटी को अपनी बहन मानकर उसके साथ भइया दूज मनाना चाहिए और अगर वो विवाहित है तो उसके घर जाकर भोजन करना चाहिए। आज लडभडोल में बसों में भी बहुत भीड़ दिखी दिलचस्प खबरों औ...

अवैध संबंधो के चलते हुई बैजनाथ के टैक्सी चालक अश्वनी की हत्या! अलहिलाल में कार्यरत आर्मी के सिपाही हनुमान के पास से बरामद हुई टैक्सी!

Image
 बैजनाथ:-  के टैक्सी चालक की हत्या के मामले को पुलिस से सुलझा लिया है प्रथम दृष्टि से ये मामला अवैध प्रेम संबंधों का लग रहा है । प्लानिंग के साथ की हत्या ।   चालक अश्वनी के एक सैनिक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे जिसके चलते एक सैनिक द्वारा उसकी हत्या की गई। पुलिस द्वारा मृतक अश्वनी कुमार (टैक्सी ड्राइवर) की टैक्सी अलहीलाल आर्मी क्वाटर के पास खडी हालत में बरामद की जो पुलिस को गहन छानबीन से मालूम हुआ कि इस गाड़ी का इस्तेमाल एक आर्मी का सिपाही फील्ड रैजिमैंट अलहिलाल स्थाई पता हनुमान पुत्र श्री ओम प्रकाश गाँव जामाबाडी़ डा० हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 28वर्ष कर रहा था।उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया है। आरोपी हनुमान की निशानदेही पर पुलिस ने गाड़ी बरामदगी स्थल से 2कि०मी० दूर 1 लाईसैंसी रिबाल्वर व 11 जीवित रौंद भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी से अभी तक लाइसेंस  की बरामदगी नही हो सकी है आरोपी हनुमान  पुत्र श्री ओम प्रकाश  ने दौराने दरयाफत पुलिस को बताया कि मृतक अश्वनी कुमार व आरोपी हनुमान की पत्नी के नाजायज संबंध थे जो एक दिन ...

खुशखबरी! दीपावली से पहले मिली क्षेत्रवासियों को सार्वजनिक शौचालय की सौगात। विधायक प्रकाश राणा ने किया लोकार्पण।

Image
लडभडोल :-  तहसील क्षेत्र लडभङोल में कोई सार्वजनिक शौचालय का ना होना एक बहुत बड़ा मुद्दा हुआ करता था। चुनावों के दौरान हर उम्मीदवार उसे पूरा करने के बाद कह रहा था लेकिन विधायक प्रकाश रा़णा की जीत के 2 साल के बाद ही आज क्षेत्र की जनता को यह सार्वजनिक शौचालय नसीब हुआ है। इस शौचालय का निर्माण लडभङोल क्षेत्र के कुणी गांव के व्यवसायी सतीश चौहान ने अपने निजी भूमि पर अपने निजी धन से करवाया है जिसका लोकार्पण विधायक प्रकाश राणा तथा उनकी पत्नी रीमा देवी ने किया। इस शौचालय का सबसे अधिक फायदा महिलाओं को होगा जिनको बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने सतीश चौहान और उनके परिवार का धन्यवाद किया और कहा कि विकास सबके सहयोग से होता है। विधायक महोदय ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत है और उन्हें दूर करने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लोकार्पण के पश्चात 50 महिलाओं को बाटें गैस कनेक्शन! शौचालय के लोकार्पण के उपरांत विधायक महोदय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के तहत 50 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे। उन्होंने कहा...