Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

दुखद समाचार:- गुरुवार रात को जोगिंदरनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर लांगणा के पास गहरी खाई में गिरी गाड़ी, हुई दो लोगों की मौत!

Image
जी हां यह दुख वाक्य  जोगिंदरनगर सरकाघाट राजमार्ग  पर लांगणा पंचायत के लंगार गांव के पास वीरवार देर रात को हुआ जब एक सूमो गाड़ी खाई में गिर गई। साथ से में दो लोगों की मौत हो गई जब कि अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जोगिंदर नगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है दुर्घटना का पता सबसे पहले जंगल में घास लाने गई महिला ने देखा! इस दुर्घटना का पता सबसे पहले बसाही धार कि रहने वाली एक महिला को चला जो कि शुक्रवार सुबह थानागढ़ के पास जंगल में घास लाने गई हुई थी। उसने वहां चार घायल व्यक्तियों और गाड़ी को देखा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों तथा पुलिस को दी। इस घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। घायलों को उपचार देने के लिए एंबुलेंस को बुलवाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। एंबुलेंस में तैनात दो कर्मियों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोग जोगिंदरनगर के हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। यह हादसा देर रात को होने के कारण किसी को सूचना नहीं मिली।  बयान देन...

खुशखबरी! हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलन में जीते गोल्ड मेडल!

Image
जी हां, आप सबको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि हमारे क्षेत्र के सबसे पुराने व प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जोगिंदर नगर में हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में स्वर्ण पदक जीते हैं और यह पदक साइंस एक्टिविटी कंपटीशन में मिले हैं जिसमें 70 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन विद्यार्थियों का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल के लिए हुआ है। हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल प्रबंधक श्री प्यार चंद ठाकुर ने इन मेधावी विद्यार्थियों तथा विज्ञान विषय के अध्यापकों मनोज शर्मा, अनामिका शर्मा तथा श्रीमती सकिन्दरा ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और भविष्य में और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। LADBHAROLNEWS.COM इस उपलब्धि के लिए इन विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा स्कूल प्रबंधन को बधाई देता है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस व...

माननीय विधायक प्रकाश राणा ने आज लडभङोल,पीहङ,बेहङलू, बनान्दर,ममाण पंचायतों के जन समस्याओं को हल करने के लिए किया दौरा!

Image
 वीडियो हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा ने पंचायत स्तर पर जन समस्याओं को सुनने और हल करने के अभियान को चलाया हुआ है। आज इसी अभियान के तहत विधायक महोदय ने लडभङोल के पीहङ,बेहङलू,बनान्दर,ममाण इलाके का दौरा किया और जन समस्याओं को हल करने का सकारात्मक प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने विधायक महोदय का अत्यंत उत्साह के साथ स्वागत किया। विधायक महोदय ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर हल करने का प्रयास किया। विधायक महोदय ने लोहार जोल महिला मंडल तथा लडभङोल महिला मंडल, लडभङोल और जमथला श्मशान घाट के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने लोहारजोल सप्तशती ग्रस्त डंगे को लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी पंचायतों के कई गणमान्य व्यक्ति तथा जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक महोदय चलाएंगे नशे के खिलाफ अभियान और लेंगे जनता के सुझाव! हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा बहुत जल्द नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे और अपने विचार सोशल मीडिया पर जनता से सांझा करेंगे और इस विषय पर जनता ...

बरसात की समाप्ति पर मनाया जाने वाला सैर उत्सव सबके लिए हो मंगलमय!

Image
         सैर उत्सव मनाते हुए लड भडोल  मे। सायर पर्व मनाए जाने का कारण और महत्व हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति, विभिन्न मेलों, उत्सव और त्योहारों के लिए प्रसिद्ध है। इन त्योहारों से जहां एक ओर भाईचारे की भावना पनपती है, वही दूसरी ओर से लोगों को आय के साधन भी प्राप्त होते हैं। यूं तो हिमाचल में बहुत सारे त्यौहार मनाए जाते हैं परंतु हर मास की सक्रांति का अपना एक अलग ही नाम और महत्व है। भारतीय देसी महीनो के बदलने और नहीं महीने के शुरू होने पर हर सक्रांति में हिमाचल में कोई न कोई उत्सव मनाया जाता है। 17 सितंबर यानी अश्विन महीने की सक्रांति  को कांगड़ा,मंडी ,हमीरपुर ,बिलासपुर और सोलन सहित कुछ अन्य जिलों में सैर या सायर उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सायर उत्सव मनाए जाने के कारण  :- अश्विन महीने की सक्रांति को यह उत्सव मनाया जाता है। वास्तव में यह त्यौहार वर्षा रितु के साथ होने और शरद ऋतु के आरंभ होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसमें खरीफ की फसल पक जाती है और काटने का समय होता है तो भगवान को धन्यवाद करने के लिए त्यौहार मनाय...

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतपाल सत्ती का घट्टा में पधारने पर विधायक प्रकाश राणा और जनता ने किया स्वागत!

Image
रविवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतपाल सत्ती  घट्टा पहुंचे और हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने कार्यकर्ताओं सहित घट्टा में पहुंचकर जनता सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का स्वागत किया। नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 हटाने बारे संगोष्ठी को संबोधित करने पधारे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष! जी हां, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतपाल सत्ती श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा धारा 370 हटाने के बारे में संगोष्ठी को संबोधित करने जोगिंदरनगर पधारे थे। जनता ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस संगोष्ठी में भारी जनसमूह उमड़ा। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतपाल सत्ती तथा जनता के चहेते माननीय विधायक प्रकाश राणा के विचार सुनने को भारी जनसमूह उमड़ा। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उ...

राजकीय महाविद्यालय लड भङोल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस!

Image
आज राजकीय महाविद्यालय में आज हिंदी दिवस मनाया गया। हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। महाविद्यालय में भी यह दिवस बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं जेसे कि काव्य पाठ प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी के इतिहास तथा भविष्य के विभिन्न आयामों पर अपने विचार काव्य पाठ,भाषण, वाद विवाद के माध्यम से प्रस्तुत किए। इन प्रतिभागियों ने लिया विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा:- काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से प्रीति (कला स्नातक प्रथम वर्ष) व कविता( कला स्नातक तृतीय वर्ष) पहले स्थान पर रहे और शिल्पा (कला स्नातक तृतीय वर्ष) दूसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिस में से पूजा ठाकुर (कला स्नातक प्रथम वर्ष) पहले स्थान पर और ईशा ठाकुर ( कला स्नातक प्रथम वर्ष) दूसरे स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में अंजलि (वाणिज्य द्वितीय वर्ष) प्रथम और अभिषेक (कला स्नातक प्रथम वर्ष) द्वितीय...

आउटसोर्स कर्मचारी- सीएम बोले- न रेगुलर होंगे और न ही कॉन्ट्रेक्ट पर लाये जाएंगे

Image
हिमाचल प्रदेश में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने तथा अनुबंध पर लाने के लिए सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़ा मुद्दा शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में प्रमुखता से उठा। कांग्रेस विधायकों व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मोहन लाल ब्राक्टा और विक्रमादित्य सिंह के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी न तो नियमित होंगे और न ही इन्हें अनुबंध पर लाने के लिए कोई नीति लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देेते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मियों को सरकारी सेवा के दायरे में लाना संभव नहीं है और इसे लेकर सरकार कांग्रेस की तरह कोई झूठा आश्वासन नहीं देना चाहती। कांग्रेस विधायकों ने आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्तियों में रिजर्वेशन लागू करने की मांग उठाई जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि स्थायी नौकरी की नियुक्ति में ही रिजर्वेशन का प्रावधान है और आउटसोर्स नियुक्तियां इस दायरे में नहीं आतीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्तियां के संदर्भ में प्रदेश सरका...

ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियो बनाने वाले लडभङोल के रोपङू गांव के सुदेश भलारिया का एक और वीडियो हुआ रिलीस, वीडियो में पतरोङे बनाने की घरेलू विधि को दर्शाया। आनन्द लेना ना भूलें।

Image
                         वीडियो का आनंद लें जी हां, ड्रोन कैमरे के माध्यम से लडभङोल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को दर्शा चुके रोपङू गांव के सुदेश भलारिया एक और वीडियो लेसर हाजिर हुए हैं और यह वीडियो बनाया गया है हिमाचल की सुप्रसिद्ध डिश पतरोडू के ऊपर। इस वीडियो में पतरोङे बनाने की पारंपरिक विधि का संपूर्ण वर्णन किया गया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने घर में बनाया है। इस वीडियो को बनाने के लिए भी उन्होंने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया है और वह पतरोङू बनाने में परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्थानीय सुंदर प्राकृतिक दृश्य की भी भरमार है। सुदेश भलारिया ने जनता से अपील की है कि वह वीडियो को देखना ना भूलें। LADBHAROLNEWS.COM पारंपरिक डिश पर वीडियो बनाने के लिए सुदेश भलारिया को बधाई देता है। स्थानीय डिश को और प्रसिद्ध करने के लिए भला इस से बेहतर प्लेटफार्म और क्या हो सकता है। इसके लिए सुदेश बधाइयां बधाई के पात्र हैं। LADBHAROLNEWS.COM का जनता से निवेदन है कि वीडियो को देखें और लाइक, शेयर करें। LADBHAROL...

खुशखबरी! लडभङोल क्षेत्र के जलाङ-बसालन गांव के युवकों का और वीडियो "मुंडे मंडयाल" बैनर तले हुआ रिलीज! देखना ना भूलें !

Image
                            वीडियो देखें लडभङोल क्षेत्र के जलाङ- बसालन गांव से संबंध रखने वाले युवा कलाकार मोहित एंड पार्टी का एक और वीडियो "मुंडे मंडयाल"  बैनर तले रिलीज हुआ है। इस वीडियो में काम करने वाले कलाकारों के नाम है मोहित, सुनील,अक्षय और गौरव। मोहित को तो आप जानते ही होंगे, यह लडभङोल के प्रसिद्ध JMC COMPUTER CENTRE में बतौर टीचर अपनी सेवाएं भी देते हैं। यह सभी कलाकार जलाङ- बसालन के निवासी है। इनके वीडियो "मुंडे मंडयाल" बैनर तले रिलीज होते हैं। यह कलाकार वीडियो में हमारी स्थानीय भाषा और स्थानीय क्षेत्र का ही प्रयोग करते हैं। और यह सब कलाकार एक्टिंग भी बहुत अच्छी करते हैं। अगर आप इनकी वीडियो देखेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा। इस वीडियो में काम करने वाले सभी कलाकार लडभङोल के जलाङ-बसालन से संबंध रखते हैं। इस वीडियो से पूर्व भी इनके पांच वीडियो youtube पर रीलीज हो चुके हैं जिन्हे आप सबका भरपूर प्यार और समर्थन मिला था। अब यह युवा कलाकार सैनिक भर्ती पर एक वीडियो लेकर हाजिर हुए हैं। वीडियो में दर्शा...

खुशखबरी! लडभङोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं का हुआ डिस्ट्रिक्ट लेवल टूर्नामेंट के लिए चयन!

Image
लड भडोलक्षेत्र के सबसे पुराने  प्रथम निजी स्कूल हरी गंगा नंदन  पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पांचवी कक्षा की दो छात्राओं का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। पांचवी कक्षा की 4 लड़कियों आंचल, दीक्षा,ऋषिका, एंजेल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में (खंड स्तर की प्राथमिक वर्ग) खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था जिनमें दीक्षा ने वॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन और डांस में भाग लिया था और दीक्षा ने सब प्रतियोगिताओं में ही मैडल जीते हैं। दीक्षा का चयन इन चारों खेलों में ही  डिस्ट्रिक्ट लेवल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। इसी कक्षा की आंचल ने 2 मेडल जीते हैं और अंचल का सिलेक्शन भी डिस्ट्रिक्ट लेवल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। सेवानिवृत्त डीएसपी रजीद खान हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वितरित किए पुरस्कार! पुरस्कार वितरण सेवानिवृत्त डीएसपी हिमाचल प्रदेश पुलिस से रजीद खान जी ने किया। हरी गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के स्कूल प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने इन लड़कियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹500 इनाम दिया। LADBHAROLNEWS.COM इस उपलब्धि ...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में हुआ CSCA ( कॉलेज स्टूडेंटस सेंट्रल एसोसिएशन) का गठन!

Image
आज राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में कॉलेज स्टूडेंटस सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) के पदाधिकारियों और सदस्यों का गठन हु। कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का गठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जारी नियम एवं निर्देशों, विद्यार्थियों की मेरिट के आधार पर और विद्यार्थियों की विभिन्न  प्रकार की गतिविधियों में योगदान के अनुसार किया गया। इन विद्यार्थियों का हुआ चयन! अंजलि कुमारी कला स्नातक पंचम सत्र को अध्यक्ष, एकता कला स्नातक दितीय वर्ष को उपाध्यक्ष, शिवानी ठाकुर कला स्नातक प्रथम वर्ष को सचिव, प्रियंका बीकॉम प्रथम वर्ष को सह सचिव के पदों पर गठित किया गया। इसकी अतिरिक्त रुखसाना, कविता, रीना बीबी, शिल्पा, शालिनी ठाकुर ,शिवानी, अभिषेक और शबनम ठाकुर को सदस्य के रूप में चयनित किया गया। यह चयन तकरीर आज की महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशों के अनुसार चयन समिति के सदस्यों डॉक्टर अमित कौड़ा, डॉक्टर चंचल कुमार और डॉक्टर ठाकुर सेन के द्वारा संपन्न की गई। LADBHAROLNEWS.COM चुने गए इन सभी विद्यार्थियों को बधाई देता है और र...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल के प्रिंसिपल वासुदेव जसवाल व स्टाफ द्वारा एक निर्धन कन्या की शादी के उपलक्ष्य में दी गई आर्थिक सहायता!

Image
 जी हां पाठकगण ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय लडभडोल   के प्रिंसिपल श्री वासुदेव जसवाल व स्टाफ द्वारा सुनीता देवी सुपुत्री रेखा देवी को 6300 रूपये की  आर्थिक सहायता दी गई। सुनीता देवी का विवाह होने वाला है और सुनीता देवी का परिवार अत्यंत गरीब है। सुनीता कुमारी निवासी त्रामट स्वर्गीय सुरेश कुमार की पुत्री है जोकि लडभङोल बस स्टैंड पर मोची की दुकान किया करते थे, उनका कुछ महीनों पूर्व ही देहांत हुआ है। सुनीता देवी का विवाह होने वाला है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के स्टाफ ने एक पहल की है इस जरुरतमंद परिवार की आर्थिक सहायता करके। LADBHAROLNEWS.COM इस नेक कार्य के लिए  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के प्रिंसिपल वसुदेव जसवाल तथा समस्त स्टाफ की अनुशंसा करता है। यदि आप भी इस नेक कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं तो 98170-10750 नंबर पर संपर्क करें। आपकी छोटी सी सहायता किसी के लिए बड़ा कदम साबित हो सकती है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दि...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल में आयोजित प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन! जिला परिषद सदस्य श्री संजीव शर्मा ने किया खेल कूद प्रतियोगिता का समापन!

Image
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल में आयोजित प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिला परिषद सदस्य श्री संजीव शर्मा ने इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। खेलकूद प्रतियोगिता में खंड के 55 विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों में पंडोल जोन विजेता व लडभङोल उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कियों में लडभङोल विजेता व बल्ह क्वार उपविजेता रहा। लड़कियों की खो खो प्रतियोगिता में बल्ह क्वार विजेता व पंडोल स्कूल उप विजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लडभङोल स्कूल के लड़के विजेता व ऊटपुर स्कूल उपविजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता( लङके) में लडभङोल विजेता व पंजालग उपविजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता (लङकियों) में लडभङोल उपविजेता व भराङपट्ट उपविजेता रहा। सांस्कृतिक गतिविधियों में लडभङोल विद्यालय का दबदबा रहा। समापन समारोह के मुख अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री संजीव शर्मा ने अपनी ओर से बच्चों को 11000 रुपए देने की घोषणा की। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ लडभङोल के अध्यक्ष करतार ममाणिया ने  LADBHARO...

लडभङोल युवा शक्ति संगठन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को बांटी रिफ्रेशमैंट! युवा शक्ति संगठन के प्रधान लविन्द्र सिंह (लकी जय शिवा) ने कहा कि यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार, जरुरी है रखना इनका ध्यान!

Image
जी हां पाठकगण, इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता चल रही हैं जिसका पिछले कल ही शुभारंभ किया गया था। आज युवा शक्ति संगठन लडभङोल ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को रिफ्रैशमैंट के तौर पर सेब और केले वितरित किए। यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार, रखना जरुरी है इनका ध्यान! जी हां, यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार है इसलिए इनका ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है, ऐसी नेक सोच रखते हैं युवा शक्ति संगठन के सदस्य और प्रधान लविन्द्र सिंह उर्फ लकी जय शिवा। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष लविन्द्र सिंह ( लकी जय शिवा) और उपाध्यक्ष रवीन कुमार( लकी जय रुद्रा) के अनुसार हमें खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देना चाहिए, उनकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए, यह छोटे बच्चे हमारे आने वाले समय के स्टार है और यह हमारे क्षेत्र और देश का नाम ऊंचा करेंगे। युवा शक्ति संगठन लडभङोल जारी रखेगा सहयोग की यह भावना! युवा शक्ति संगठन के अनुसार जब कभी भी हमारी क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताएं होंगी तो उनका संगठन हमेशा अपना सहयोग देगा। ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में आरंभ हुई प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता! सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक एवं स्थानीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान श्री विजय कांत शर्मा ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ!

Image
जी हां पाठकगण, आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के प्रांगण में प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान तथा सेवा निवृत मुख्य अध्यापक श्री विजय कांत शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इनमें प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल, शारीरिक शिक्षा अध्यापक विशाल उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ ,लडभङोल ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुधीर शर्मा, PTA प्रधान रीतार सिंह ममाणिया, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के स्कूल प्रबंधक जितेन शर्मा, हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय, आंचल शर्मा, राजीव राय , सुदर्शन भारद्वाज, किशोरी लाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।                                      कल्चर प्रोग्राम का वीडियो इस अवसर पर श्री विजयकांत शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास ह...