Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल का सरकारी हस्पताल है हस्पताल या लोगों का काल? रात को बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने पहुंचे परिजनों को ना तो मिली चिकित्सा सुविधा और ना ही मिला स्टाफ!

Image
जी हां पाठकगण, यह वाक्या कल रात का है ।  कल रात को सांडा पत्तन के निवासी ज्योति प्रकाश की सपुत्री जसिका ठाकुर आयु 10 साल को रात 11:00 बजे इतनी तेज पेट दर्द हुई की उसे अस्पताल ले जाना पङा। ज्योति प्रकाश जब अपने पुत्री को लेकर  रात 11:30 बजे CHC LADBHAROL पहुंचे तो वहां पर कोई भी डॉक्टर या चौकीदार मौजूद नहीं था। उन्होंने 20 मिनट तक इंतजार किया और आवाज लगाते रहे परंतु जब उन्हें किसी ने ने भी नहीं सुना तो वह तुरंत बैजनाथ के लिए निकल पड़े और बेटी का बैजनाथ के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करवाया। लडभङोल :- डेढ़ दर्जन पंचायत के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए है एकमात्र समुदाय स्वास्थ केंद्र परंतु नाम मात्र की चिकित्सा असुविधा और अधिकांश समय स्टाफ नदारद! जी हां पाठक गण, इस बात से गुस्साए ज्योति प्रकाश यह बात पूछना चाहते हैं कि हमारी क्षेत्र में डेढ़ दर्जन पंचायते हैं और चिकित्सा सुविधा देने के लिए एकमात्र हॉस्पिटल है और वहां पर भी आपातकाल में चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती। यह हॉस्पिटल है या लोगों का काल? इस प्रश्न का ज्योति प्रकाश जवाब चाहते हैं। ज...

लडभङोल में 29 अगस्त 2019 से 1 सितंबर 2019 तक बंद रहेगी कपड़े की दुकानें! आम आदमी के संज्ञान के लिए कपड़ा व्यापार मंडल के प्रधान साजन आहूजा ने जारी की सूचना!

Image
लडभङोल में 29 अगस्त 2019 से 1 सितंबर 2019 तक बंद रहेगी कपड़े की दुकानें! आम आदमी के संज्ञान के लिए कपड़ा व्यापार मंडल के प्रधान साजन आहूजा ने जारी की सूचना! जी हां पाठकगण, लडभङोल में सभी कपड़ा व्यापारी हर हर वर्ष अगस्त महीने के अंत में तीन दिन की छुट्टी करते हैं और अपनी दुकानें बंद रखते हैं। इस वर्ष 29 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक लडभङोल के सभी कपड़ा व्यापारियों की वार्षिक छुट्टियां है तथा 1 सितंबर 2019 को रविवार की छुट्टी होने के कारण दुकानें बंद रहेगीं! यह सूचना आम आदमी के संज्ञान के लिए कपड़ा व्यापार मंडल के प्रधान साजन आहूजा ने जारी की है। छुट्टियां सब के लिए जरुरी होती है क्योंकि इस दौरान व्यक्ति अपने परिवार के साथ कुछ गुणवत्ता पूर्ण समय बिताता है। इसलिए अगर आप लडभङोल में इन दिनो( 29 अगस्त 2019 से 1 सितंबर 2019) तक कपड़ा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको 2 सितंबर 2019 को लडभङोल में दुकानें खुली होने पर ही यह मौका मिल पाएगा। LADBHAROLNEWS.COM    सभी के संदर्भ के लिए यह सूचना जारी करता है तथा सभी कपड़ा व्यापारियों को उनकी वार्षिक छुट्टियां सुखमय हो...

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे श्री अरुण जेटली को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!लड भङोल-जोगिंदर नगर क्षेत्र के विधायक माननीय प्रकाश राणा जी भी पहुंचे दिल्ली श्रद्धांजलि अर्पित करने!

Image
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे श्री अरुण जेटली को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!लड भङोल-जोगिंदर नगर क्षेत्र के विधायक माननीय प्रकाश राणा जी भी पहुंचे दिल्ली श्रद्धांजलि अर्पित करने! जी हां पाठकगण, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रह चुके स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी भी स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। AIMS ने एक बयान जारी करके कहा की वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12:07 पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। अरुण जेटली 9 अगस्त को AIMS में भर्ती करवाया गया था । वह एक बेहतरीन नेता थे। उनका चले जाना राष्ट्र को एक बहुत बड़ी क्षति है। LADBHAROLNEWS.COM भाजपा के दिग्गज नेता श्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट करता है। ईश्वर उ...

BREAKING NEWS :- भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली जी का हुआ निधन! लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ! भाजपा नेताओं तथा हमारे माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा विधायक प्रकाश राणा ने जताया शोक!

Image
BREAKING NEWS :- भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली जी का हुआ निधन! लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ! भाजपा नेताओं तथा हमारे माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा विधायक प्रकाश राणा ने जताया शोक! पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। AIMS ने एक बयान जारी करके कहा है की वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12:07 पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। अरुण जेटली 9 अगस्त को AIMS में भर्ती करवाया गया था । श्री अरुण जेटली को जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था तब उन्होंने सांस लेने में परेशानी का जिक्र किया था। इसके बाद उन्हें ICU मे रखा गया था। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,स्पीकर ओम बिरला श्री अरुण जेटली को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे थे। इसी वर्ष मई महीने में अरुण जेटली जी की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। वह कैंसर का इलाज करवाने अमेरिका भी गए थे...

लडभङोल- जौगिन्दर नगर, विकासखंड चोंतङा की कोलंग पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा!

Image
लडभङोल- जौगिन्दर नगर, विकासखंड चोंतङा की कोलंग पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा! जी हां पाठकगण, लडभङोल- जोगिंदर नगर विकासखंड चोंतङा  की ग्राम पंचायत कोलंग ने कुल 20,824 मानव दिवस अर्जित करके 65.35 लाख रुपए व्यय कर के पूरे ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है। गत वित्तीय वर्ष( 2018- 2019) के दौरान कोलंग पंचायत में लगभग 3.50 लाख रुपए की लागत से पुली का निर्माण, साडे पांच लाख रुपए की लागत से बस्तियों के लिए 6 पक्के रास्तों का निर्माण, लगभग 6 लाख रुपय की लागत से तीन संपर्क मार्गों का निर्माण, तीन लाख रुपय की लागत से दो सिंचाई कुहलों का निर्माण, 4 लाख रुपय की लागत से भूमि विकास कार्य तथा 9 लाख रुपए की लागत से तीन चैक्क डैम का निर्माण कार्य किए गए हैं। ग्राम पंचायत कोलंग के प्रधान देशराज जी ने गत वित्तीय वर्ष के लिए कोलंग पंचायत को प्रथम चुने जाने पर हर्ष प्रकट किया है। LADBHAROLNEWS.COM कोलंग पंचायत के अव्वल रहने पर पंचायत प्रधान श्री देसराज, उप प्रधान, वार्ड पंच व सेक्रेटरी सहित सभी लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता है। कोलंग पंचायत क्षेत्र की अन...

लडभङोल के सिमस माता मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब!धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार! कमेटी प्रधान विनोद कुमार बने कार्यक्रम के आयोजक!

Image
लडभङोल के सिमस माता मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब!धूमधाम से  मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार! कमेटी प्रधान विनोद कुमार बने कार्यक्रम के आयोजक! जी हां पाठकगण, शारदा माता मंदिर सिमस में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस सारे कार्यक्रम के आयोजक कमेटी प्रधान विनोद कुमार राय बने।                                     वीडियो कलाकारों ने राधा कृष्ण का वेश धारण करके प्रस्तुत किया अद्भुत कार्यक्रम! जी हां दोस्तों, कलाकार मंडली ने अद्भुत झांकियां और नृत्य कार्यक्रम का प्रस्तुत करके समां बांध दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस सारे घर के आयोजक रहे सिमस गांव के पंडित विनोद कुमार राय। भागवत कथा का भी हुआ आयोजन                                                                         ...

हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक जन्माष्टमी का त्योहार!

Image
हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक जन्माष्टमी का त्योहार!                          वीडियो  का आनंद लें जी हां पाठकगण, भाद्रपद की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी भी कहते हैं क्योंकि इ स दिन को श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इसी तिथि की घनघोर अंधेरी रात को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण ने मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे भारत देश में बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। द्वापर युग में भोज वंशी राजा अग्रसेन मथुरा पर राज्य करते थे। उसके आतताई पुत्र कंस ने उन्हें मारकर उनका राज्य हथिया लिया और खुद राजा बन बैठा। कंस की एक बहन थी जिसका नाम देवकी था। देवकी के विवाह के पश्चात जब कंस उसे उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था तो मार्ग में एक भविष्यवाणी हुई कि" हे कंस! जिस बहन को इतने प्रेम से ससुराल ले जा रहा है ,उसी के गर्भ से उत्पन्न आठवीं संतान तेरा काल बनेगी!" यह सुनते ही कर अपने बहन और बहनोई की हत्या के लिए उतारू हो गया त...

लडभङोल के भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक हाई स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार!

Image
लडभङोल के भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक हाई स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार! जी हां पाठकगण, लडभङोल के भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक हाई स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों में राधा कृष्ण प्रतियोगिता करवाई गई। रंग बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सज कर आए नन्हें-मुन्ने बच्चे! जी हां, इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों में श्री राधाकृष्ण पारंपरिक वस्त्र प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नन्हें-मुन्नो ने श्री कृष्ण और राधा का वेश धरा। लड़के कृष्ण के रूप में नजर आए और लड़कियां राधा के रूप में नजर आईं। किसी बच्चे ने कृष्ण का ग्वाल रूप बनाया तो कोई बाल का मुरलीधर बनकर आया। राधा बनकर आई लड़कियों ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्ने मुन्नो ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने किया सबको संबोधित! इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेशों को जीवन में उतारना चाहिए। ...

खुशखबरी! लड भङोल की ऊटपुर पंचायत के लंघा गांव के युवक खेम चंन्द का भजन youtube पर हुआ लांच!

Image
खुशखबरी! लड भङोल की ऊटपुर पंचायत के लंघा गांव के युवक खेम चन्द का भजन youtube पर हुआ लांच! जी हां पाठक गण, ऊटपुर पंचायत के लंघा गांव का एक युवक खेम चन्द  ने अपना पहला भजन youtube पर लांच किया है। इस भजन में मणिमहेश यात्रा का वर्णन किया गया है।                                     वीडियो देखें खेम चन्द ने भजन को गाने के साथ साथ वीडियो में अभिनय भी किया है। खेम सिंह संगीत के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। उनका जनता से आग्रह है कि अधिक से अधिक उनकी वीडियो को देखें, लाइक,शेयर और सब्सक्राइब करें। LADBHAROLNEWS.COM खेम चन्द को उन का पहला सॉन्ग रिलीस होने पर मुबारकबाद देता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही हमारा जनता से आग्रह है की सॉन्ग वीडियो को लाइक करके युवक खेम चन्द का उत्साह बढ़ाया जाए। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का...

लड भङोल के हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत उटपुर में चलाया "गांव स्तर कार्यक्रम" जिसमें दी गई बैंक में चल रही विभिन्न बचत योजनाओं तथा ऋण संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी!

Image
लड भङोल के हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत उटपुर में चलाया "गांव स्तर कार्यक्रम" जिसमें दी गई बैंक में चल रही विभिन्न बचत योजनाओं तथा ऋण संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी! जी हां पाठकगण, आज दिनांक 21 अगस्त 2019 को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कार्यालय लडभङोल ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत उटपुर गांव में "गांव स्तर कार्यक्रम" का आयोजन किया जिसमें बैंक अधिकारियों ने बैंक में चल रही विभिन्न बचत योजनाओं तथा ऋण संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गांव के लगभग 60 महिलाओं तथा पुरूषों ने भाग लिया। बैंक शाखा अधिकारी श्री हंसराज कपूर शाखा प्रबंधक ने दी विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी! इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा कार्यालय लडभङोल की तरफ से बैंक अधिकारी श्री हंसराज उपशाखा प्रबंधक उपस्थित रहे और उन्होंने बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओं तथा समिति योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं तथा पु...