Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

हिमाचल सरकार के क्षमतावान मंत्री का दर्जा हासिल कर चुके IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से यूथ कॉन्ग्रेस जोगिंदर नगर के महासचिव विवेक जसवाल का सवाल, कि कब चलेगी जोगिंदरनगर से सिमस तक सीधी बस और कब सेवा होगी बहाल?

Image
हिमाचल सरकार के क्षमतावान मंत्री का दर्जा हासिल कर चुके IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से यूथ कॉन्ग्रेस जोगिंदर नगर के महासचिव विवेक जसवाल का सवाल, कि कब चलेगी जोगिंदरनगर से सिमस तक सीधी बस और कब सेवा होगी बहाल? जी हां दोस्तों, यूथ कॉन्ग्रेस जोगिंदर नगर के महासचिव विवेक जसवाल हिमाचल प्रदेश सरकार के क्षमतावान मंत्री का दर्जा हासिल कर चुके IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से जनता की ओर से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने पूर्व ( 28 फरवरी 2019) में चौंतङा में IPH डिवीजन और बस डिपो का लोकार्पण के दौरान जोगिंदर नगर से सिमस तक सीधी बस सेवा करने की जो घोषणा की थी, उसे उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया है। आखिर कब होगी यह बस सेवा बहाल? विवेक जसवाल ने अपने सवाल के जरिए निशाना साध रहे मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर। आखिर क्षमतावान मंत्री क्यों साबित नहीं कर रहे अपनी क्षमता ? क्या क्षमतावान मंत्री की घोषणा सिर्फ  घोषणा बनकर ही रह जाएगी? ऐसा सवाल पूछ रहे है सिमस  गांव के लाल और यूथ कॉन्ग्रेस जोगिंदरनगर के महासचिव विवेक जसवाल। जी हां दोस्तों, विवेक जसवाल के अनुसार यह बस जोगिंदरनगर...

भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग के सदस्यों ने किया पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण। वन विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद।

Image
भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग के सदस्यों ने किया पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण। वन विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद। जी हां पाठकगण, आज भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग ब्लॉक चौंतङा के सदस्यों ने पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी के साथ फॉरेस्ट गार्ड पवन कुमार भी मौजूद रहे। युवा क्लब के इन सदस्यों ने लिया पौधा रोपण में हिस्सा। भगत सिंह युवा क्लब के उप प्रधान अजय कुमार, सचिव अवतार सिंह तथा अश्वनी कुमार, सुरेंद्र,साहिल, रितिक, सोनी, विजय व अमित पौधरोपण अभियान में उपस्थित रहे तथा बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया। LADBHAROLNEWS.COM भगत सिंह युवा क्लब के इस अभियान की अनुशंसा करता है।आज वक्त की जरूरत है कि लोग स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझें और प्रदूषण के दुष्प्रभावों को भी । पेड़-पौधे स्वच्छ पर्यावरण का एक अहम हिस्सा है इसलिए हमें जंगलो में ना तो आग लगानी चाहिए और ना ही हरे पेड़ों को काटना चाहिए बल्कि हो सके तो हमें विभिन्न लाभदायक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। इसलिए दोस्तों :- पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ। LADBHARO...

खुशखबरी! लड भङोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के चुल्ला गांव में झूला पुल मुरम्मत के बाद में हुआ फिर से चालू! लोगों ने जताई प्रसन्नता!

Image
खुशखबरी! लड भङोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के चुल्ला गांव में झूला पुल मुरम्मत के बाद में हुआ फिर से चालू! लोगों ने जताई प्रसन्नता! जी हां पाठकगण, पिछले कुछ दिन पहले LADBHAROLNEWS.COM ने लड भङोल की तुलाह पंचायत के चुल्ला गांव में रोपवे यानी कि झूला पुल की तार टूटे होने के कारण चालू ना रहने की खबर छापी थी। इस संदर्भ में तुलाह पंचायत की BDC सदस्य श्रीमती रजनी ठाकुर ने माननीय लोकसभा सांसद रामस्वरुप शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र भी लिखा था। झूला पुल की तार टूटे होने के कारण पिछले 1 वर्ष से यह बंद था। परंतु अब इसकी मुरम्मत कर दी गई है और इसे चालू कर दिया गया है। PWD अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ रोपवे का ट्राइल। जी हां पाठकगण, आज सुबह लोक सेवा निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 10:00 बजे सुबह इस रोपवे का ट्रायल किया गया। राजेश कुमार निवासी गांव परोन तहसील धर्मपुर जोकि चुल्ला प्रोजेक्ट में एक निजी कंपनी में वेल्डर का काम करते हैं, उन्होंने भी इस झूला पुल का इस्तेमाल किया और इसके फिर से चालू होने पर प्रसन्नता जताई। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी झूला पुल का ...

लड भडोल की दलेड पंचायत के गांव बल्ली और भटेहङ के बीच खड्ड पर प्रशासन द्वारा बनाई गई पुलिया पर बिना रेलिंग और सीङीयों के।

Image
लड भडोल की दलेड पंचायत के गांव बल्ली और भटेहङ के बीच खड्ड पर प्रशासन द्वारा बनाई गई पुलिया पर बिना रेलिंग और सीङीयों के। जी हां पाठकगण, यह पुलिया जो आप देख रहे हैं, यह हमारी क्षेत्र की दलेड की खड्ड पर बनी है जो बल्ली और भटेहङ, हरङ व स्नेहङ आदि गांव को जोड़ने के  लिए कई वर्ष पहले बनाई गई थी परंतु पुलिया पर आज तक ना तो रेलिंग लगी है और ना ही सीढ़ियां। अब सवाल यह उठता है कि बिना सीढ़ियों के लोग इस पुलिया का इस्तेमाल कैसे कर पाते हैं? शायदअभी तक यह समस्या प्रशासन के संज्ञान में नहीं लाई गई थी। हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा कई बार दलेङ पंचायत का दौरा कर चुके हैं परंतु अभी तक किसी ने भी विधायक जी को स्थिति से अवगत नहीं करवाया नहीं तो अब तक कुछ-न-कुछ समाधान तो निकल चुका होता। LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन और माननीय विधायक प्रकाश राणा का स्थानीय जनता की ओर से अनुरोध है कि इस समस्या की और ध्यान दिया जाए और इस पुलिया पर रेलिंग तथा चढ़ने- उतरने के लिए सीढ़ियां बनवाई जाएं। महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आ...

लड भङोल तहसील के नए नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल ने आज संभाला पदभार। एक वर्ष से रिक्त चल रहा था नायव तहसीलदार का पद।

Image
लड भङोल तहसील के नए नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल ने आज संभाला पदभार। एक वर्ष से रिक्त चल रहा था नायव तहसीलदार का पद। जी हां पाठकगण, आज लड भङोल तहसील में नए नायब तहसीलदार ने पदभार संभाला है। इनका नाम है पूर्ण चंद कौंडल। हमारी तहसील में नायव तहसीलदार का पद पिछले 1 वर्ष से रिक्त चल रहा था। आज  नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल   ने अपना पदभार संभाल लिया है और सेंवाएं देना शुरु कर दिया है। इसे पूर्व पूर्ण चंद कौंडल जोगिंदर नगर में   वर्ष 1988 से 2012 तक उप मंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय जोगिंदर नगर में बतौर वरिष्ठ सहायक सेवाएं दे चुके हैं। कमीशन पास करके हासिल किया नायव तहसीलदार का पद। जी हां, पूर्ण चंद कौंडल ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पास करके नायब तहसीलदार का पद हासिल किया और बिलासपुर जिले की उप तहसील कटौला तथा कलोल में बतौर नायब तहसीलदार सेवाएं दी। अपनी जिम्मेदारियों को करेंगे निष्ठा पूर्वक निर्वहन,ऐसा कहना है नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल का। जी हां पाठकगण, हमारे नए नायब तहसीलदार श्री पूर्णचंद कौंडल के अनुसार वह इलाके के लोगों की समस्याओं का नि...

आज सावन के पहले सोमवार को महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।

Image
आज सावन के पहले सोमवार को    महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता। जी हां पाठकगण, आज सावन मास को देवों के देव महादेव के दर्शनों हेतू सुबह से ही भक्त जनों की भीङ स्थानीय मंदिरों में एकत्रित होनी शुरू हो गई है। विशेष है इस बार के सावन मास के सोमवार। माना जा रहा है कि इस बार का सावन कई विशेष शुभ संयोग लेकर आया है। शास्त्रों की जानकारी के अनुसार इस बार 125 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि वज्र व विष कुंभ योग में सावन प्रवेश करेगा। जिससे इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के पांचवे माह श्रावण यानी सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व है। सावन के चारों सोमवार सर्व सिद्धिदायक माने जाते हैं। सावन में इस बार 125 सालों बाद हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग है। वर्षों बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन आएंगे। इस बार पूरे 30 दिन का सावन है। तीसरे सावन को त्रियोग का संयोग बन रहा है जो विशेष फलदाई माना जाता है। नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार किया जाता है भंडारे का आयोजन। जी हा...

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला प्रशासन ने वर्ष 2000 से 2013 तक डिग्री पूरी ना करने वालों को देने जा रही सुनहरा मौका।

Image
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला प्रशासन ने वर्ष 2000 से 2013 तक डिग्री पूरी ना करने वालों को देने जा रही सुनहरा मौका। कुलसचिव श्री घनश्याम चंद जी हां पाठकगण, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2000 से 2013 तक स्नातक डिग्री किन्ही कारणों से पूरी ना कर सकने वाले विद्यार्थियों को गोल्डन चांस देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा पर भी मिले जैसा जिले के बाद बुधवार को प्रशासन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। ₹5000 परीक्षा शुल्क देकर मार्च 2020 में दे सकेंगे परीक्षा। कला ,वाणिज्य व विज्ञान स्नातक ₹5000 परीक्षा फीस भर कर दे सकते हैं पुनः परीक्षा। जी हां पाठकगण, वर्ष 2013- 2014 के BBA और BCA पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को भी परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। वह ₹20000 परीक्षा शुल्क भर कर इस साल सितंबर में परीक्षा दे सकते हैं। जी हां पाठकगण,  वर्ष  2000 से 2013 तक के B.A. , B.SC. B.COM  परीक्षार्थी जो किन्ही कारणों से स्नातक पूरी नहीं कर पाए हैं, वह 5000 रुपए परीक्षा फीस भर पुनः परीक्षा म...

लड भडोल क्षेत्र के दलेड गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज से कलश यात्रा के साथ हुआ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

Image
लड भडोल क्षेत्र के दलेड गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज से कलश यात्रा के साथ हुआ 7  दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ। जी हां पाठकगण, लड्ड भडोल इलाके के दलेड गांव के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज कलश यात्रा के सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाबा लाल गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन। 29 जुलाई को पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन। जी हां पाठकगण, श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दलेड में बाबा लाल गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया जा रहा है। आज लक्ष्मी नारायण मंदिर में कलश यात्रा भी आयोजित की गई। कलश यात्रा दलेड गांव से चप्पलू होती हुई लड भडोल के महामाया मंदिर पहुंची और भजन कीर्तन तथा शहनाई वादन के साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। कथावाचक व्यास नंद नंदन वृंदावन वाले अगले 7 दिन तक करेंगे कथा वाचन। जी हां पाठकगण, अगले 7 दिनों तक कथावाचक व्यास नंद नंदन वृंदावन वाले अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा मे...

लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने रोशन किया इलाके का नाम।लड भडोल के बीरू गांव की सबीना कुरैशी ने B.SC. BIOTECH में हासिल किया O+ GRADE

Image
लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने रोशन किया इलाके का नाम।लड भडोल के बीरू गांव की सबीना कुरैशी ने  B.SC. BIOTECH में  हासिल किया O+ GRADE सबीना के पिता का नाम अस्माइल खान है और माता का नाम गुलजारा बीवी है। सबीना के पिता गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं और माता ग्रहिणी है। जी हां पाठकगण, लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने इलाके का नाम रोशन किया है। इस लड़की का नाम है सबीना कुरैशी। यह लड़की बीरू गांव की निवासी है। इस लड़की ने B.SC BIOTECH में O+ GRADE हासिल किया है। सबीना ने BIOTECH में B.SC. बैजनाथ  के राजकीय महाविद्यालय से की है।सबीना ने बारहवीं तक की शिक्षा हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल से ग्रहण की है और यह लड़की पढ़ाई में बहुत जहीन है। सबीना प्रवक्ता बनकर देश की सेवा करना चाहती है। सबीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। LADBHAROLNEWS.COM सबीना और उसके परिजनों को उनकी इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई देता है और सबीना को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM ...

लड भडोल क्षेत्र के सिमस गांव में HRTC के परिचालक के साथ मारपीट का मामला आया सामने, पुलिस में केस हुआ दर्ज। सिमस के ही एक व्यक्ति के साथ झगड़े में हुआ लहू लूहान।

Image
लड भडोल क्षेत्र के सिमस गांव में HRTC के परिचालक के साथ मारपीट का मामला आया सामने, पुलिस में केस हुआ दर्ज। सिमस के  ही एक व्यक्ति के साथ झगड़े में हुआ लहू लूहान। जी हां पाठकगण, लड भडोल के सिमस गांव में हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक सुरेश कुमार के साथ स्थानीय व्यक्ति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक सुरेश कुमार सपुत्र लोहकू राम गांव बोहल डाक घर बल्ह क्वार ग्राम पंचायत दलेड से संबंध रखते हैं।  हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक सुरेश कुमार बैजनाथ से सिमस बस लेकर गए हुए थे।। जब वह अपने क्वाटर में बैठे हुए थे तो एक स्थानीय व्यक्ति ने उनसे बीड़ी मांगी। परिचालक के मना करने पर स्थानीय युवक भड़क गया और परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय युवक ने परिचालक सुरेश कुमार के सिर पर वार करके उन्हें घायल कर दिया। पुलिस चौकी में मामला हुआ दर्ज। पीड़ित परिचालक सुरेश कुमार ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले की पुष्टि  लड भडोल पुलिस...

बतौर BDO चौंतङा में सेवाएं दे चुकी पालमपुर की वसुधा सूद अब मंडी जिले में DSP के पद पर होने जा रही तैनात।

Image
बतौर BDO चौंतङा में सेवाएं दे चुकी पालमपुर की वसुधा सूद अब मंडी जिले में DSP के पद पर होने जा रही तैनात। वर्ष 2015 में उत्तीर्ण की थी पहली HAS परीक्षा। जी हां पाठकगण, चौंतङा में विकास खंड अधिकारी रहीं वसुधा सूद अब 29 जुलाई से मंडी जिले में DSP के पद पर सेवाएं देंगी। वसुधा सूद पालमपुर की रहने वाली है। वसुधा HAS  की सिविल परीक्षा में लोहा मनवा कर इस पद पर पहुंची है। पंजाब पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अब वह मंडी जिला में बतौर DSP सेवाएं देनी जा रहीं हैं। वसुधा सूद ने वर्ष 2015 में पहली HAS परीक्षा उत्तीर्ण की थी और बतौर विकासखंड अधिकारी, चौंतङा विकासखंड में पहली तैनाती दी। 2018 में 17 जुलाई को पुलिस एकेडमी की पासिंग परेड मैं शामिल होकर अपने घर पालमपुर लौट आई है तथा इसी महीने मंडी जिले में Dsp के पद पर तैनाती देंगी। परिजनों और अध्यापिका को दिया सफलता का श्रेय। साल 2018 में प्रशासनिक सेवा में हिमाचल प्रदेश में छठे स्थान में रहने के बाद उनकी पदोन्नति पुलिस के DSP के पद पर हुई है। LADBHAROLNEWS.COM वसुधा सूद की इस उपलब्धि पर  उन्हें तथा उनके परिजनों...

लड भङोल क्षेत्र में तीन युवक कर रहे एक विवाहित को परेशान, पीङित महिला के पति ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, दर्ज हुआ मामला।

Image
जी हां पाठकगण,  हमारे क्षेत्र की एक विवाहित महिला को तीन मनचले युवको द्वारा मोबाइल पर बार बार कॉल करके परेशान करने का मामला सामने आया है। यह मामला अखबार में भी छप चुका है। पति ने पुलिस को दिए परेशान करने वाले युवको के नाम और मोबाइल नंबर। जी हां दोस्तों, पीङित महिला के पति ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंप दी है। महिला के पति ने इस शिकायत को जोगिंदरनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।  पीङितमहिला के पति ने पुलिस को बताया है कि जब वह काम करने के लिए घर से बाहर जाता है तो तीन युवक उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबर से फोन करके अश्लील बातें बोलकर उसे परेशान करते हैं। इन सब से उसकी पत्नी बहुत परेशान है। यहां तक की अब वह फोन भी नहीं उठाना चाहती। जोगिंदर नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच पड़ताल। जोगिंदर नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि इन तीनों को IPH विभाग का बेलदार भी शामिल है। जोगिंदर नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी संदीप शर्मा के अनुसार उन्हें लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और उन्होंने मामला दर्ज ...

लड भडोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रा गांव के पास देर रात पलटी JCB, छोटे वाहन को पास देने के दौरान हुआ हादसा।

Image
लड भडोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रा गांव के पास देर रात पलटी JCB, छोटे वाहन को पास देने के दौरान हुआ हादसा। जी हां पाठकगण, कल रात 10 बजे के करीब  ऊटपुर पंचायत के भ्रा गांव में रेन शटर के पास एक JCB के पलट जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। JCB चालक का नाम विक्की बताया जा रहा है जो कि हमीरपुर निवासी है। छोटे वाहन को पास देने के दौरान पेश आया हादसा। जी हां पाठकगण, यह JCB सांडा पत्तन पर जो पुल निर्माणाधीन है, उसके ठेकेदार की बताई जा रही है। कल रात यह JCB धर्मपुर कांडा पत्तन होकर  वापिस आ रही सांडा पतन तो रात 10:00 बजे के करीब भ्रा गांव के रेन शटर के पास छोटे वाहन को पास देते हुए JCB पलट गई। JCB वाहन चालक और कडंक्क्टर ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। भगवान का शुक्र है कि किसी को प्राण हानि नहीं हुई। LADBHAROLNEWS.COM इसके घटना पर अफसोस जाहिर करता है। साथ मे ही हमें इस बात की खुशी भी है कि चालक और कंडक्टर सुरक्षित है। गौरतलब रहे कि सांडा पत्तन रोड बरसात में बेहद खराब रहता है खास करके तैन गांव के पास। इस गांव की सड़क पर एक ही स्थान पर पिछले 2 साल से बरसात मे मलबा गिरत...

श्री कलराज मिश्र होंगे अब हिमाचल के नए राज्यपाल। आचार्य देवदत्त बनाए गए गुजरात के राज्यपाल।

Image
श्री कलराज मिश्र होंगे अब हिमाचल के नए राज्यपाल। आचार्य देवदत्त बनाए गए गुजरात के राज्यपाल। भारतीय गणराज्य मे राज्यपाल राज्य प्रमुख का संवैधानिक पद होता है। राज्यपाल की मुक्ति भारत के राष्ट्रपति पांच वर्षों के लिए करते हैं और वह राष्ट्रपति की मर्जी पर पद पर रहते हैं। राज्यपाल राज्य सरकार का विधित मुखिया होता है जिसकी कार्यकारी कार्रवाई राज्यपाल के नाम पर संपन्न होती है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्री कलराज मिश्र हिमाचल को नया राज्यपाल न्युक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार श्री कल राज मिश्र ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। जी हां दोस्तों, श्री कलराज मिश्र तीन बार राज्यसभा के सदस्य चुके हैं और एक बार विधायक भी रह चुके हैं। श्री कलराज मिश्र 1978, 2001और 2006 मे राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं।2012 मे कलराज मिश्र विधानसभा सीट लखनऊ से विधायक भी चुने गए थे। 2014  मे उन्हें देवरिया से सांसद चुना गया था। श्री कलराज मिश्र का अब तक का राजनीतिक सफर है शानदार। उनका अब तक का राजनीतिक सफर शानदार रहा है। LADBHAROLNEWS.COM हिम...

राजकीय महाविद्यालय लड भडोल मे नए विद्यार्थियों के लिए किया गया FRESHER PARTY का आयोजन।

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भडोल मे नए विद्यार्थियों के लिए किया गया FRESHER PARTY का आयोजन। जी हां पाठकगण, राजकीय महाविद्यालय लड भडोल मैं सत्र 2019 - 2020 के लिए वरिष्ठ विद्यार्थी द्वारा प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों से लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित करके महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।                           आप वीडियो भी देख सकते हैं इस आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। FRESHER PARTY यानी कि स्वागत समारोह आयोजित करने का उद्देश्य। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय की परंपराओं से परिचित करवाना और अपनी अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करना होता है। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 56 नए विद्यार्थियों ने भाग लिया। Mr. व Miss Fresher  और Mr.  व Miss Personality का किया गया चयन। इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नए मिस्टर और मिस फ्र...

लड भडोल क्षेत्र के बनान्दर गांव के चार आदमियों ने अपने पैसों से छोटे पौधों को बचाने के लिए खरीदे ट्री गार्ड और गांव वालों की सहायता से किया पौधा रोपण।

Image
लड भडोल क्षेत्र के बनान्दर गांव के चार आदमियों ने अपने पैसों से छोटे पौधों को बचाने के लिए खरीदे ट्री गार्ड और गांव वालों की सहायता से किया पौधा रोपण। जी हां पाठकगण, हमारी क्षेत्र में सोचवान लोगों की कमी नहीं है। बनान्दर गांव के चार आदमियो ने बिना किसी सरकारी सहायता के, अपनी मेहनत की कमाई से 30  ट्री गार्ड यानी कि पौधों को बचाने वाली लोहे की जाली खरीदी है। इन चार सज्जनों के नाम है महेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप और कुलविंदर। स्थानीय लोगों ने मिल कर किया रंगे ट्री गार्ड और पौधा रोपण। जी हां दोस्तों, इन लोगों ने गांव वासियों की सहायता से ट्री गार्ड को देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तर्ज  पर रंगा। यह वास्तव में ही एक अनूठी और अनोखी पहल है जिसकी जितनी तारीख की जाए उतनी कम है। इसके बाद ग्रामीणों ने अखिलेश्वर महादेव मंदिर के आस  पास पौधा रोपण किया। लोगों ने हरङ, बहेङा, आंवला, पीपल आदि उपयोगी पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए। इस काम में बच्चों से लेकर युवाओ तक और बुजुर्गों ने भी साथ दिया। ट्री गार्ड से होने वाले लाभ:- लोहे की इन ज...