Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिक तिलक राज के पुत्र का आज स्कूल में प्रथम दिन

Image
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिक तिलक राज के पुत्र का स्कूल में प्रथम दिन शुभकामनाएं देने वालो की मची दौड । पुलवामा हमले में शहीद हुए जवाली के वीर सैनिक सपूत तिलक राज के बेटे का आज स्कूल में पहला दिन था ।जैसे ही किसी ने  उसकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाली ओर शुभ आशीश  दी । लौगो में  उसे  आशीर्वाद  ओर आशीष देने  की होड मच गई ।लड भडोल न्यूज. काम की ओर से भी  इस बालक को शुभकामनाएं । जुग जुग जीए  वीर शहीद तिलक राज को सपूत ओर मां बाप का नाम रोशन करे यही हमारी कामना है ।

पालमपुर में होगा हिमाचल रेजीमेंट का हैडक्वार्टर, 9 कोर के अंडर होगी रेजीमेंट, 20 साल बाद सच होगा सपना

Image
पालमपुर में होगा हिमाचल रेजीमेंट का हैडक्वार्टर, 9 कोर के अंडर होगी रेजीमेंट, 20 साल बाद सच होगा सपना विनोद भावुक की रिपोर्ट सेना मुख्यालय के सूत्रो के अनुसार हिमाचल रेजीमेंट को मजूंरी दे दी गई है। हिमाचल रैजीमेंट का मुख्यालय कांगड़ा जिला के पालमपुर में होगा और यह रेजीमेंट 9 कोर के अधीन होगी। इस रेजीमेंट में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कशमीर के पहाड़ी युवक ही भर्ती होंगे। सैन्य आधिकारी डायरेक्ट आएंगे, लेकिन सिपाही से लेकर सूबेदार तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कशमीर के पहाडी जिलों व पजांब के पठानकोट जिला की सिर्फ पठानकोट तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। जम्मू स्थित वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा कहते हैं कि बेशक चुनाव से पहले इसकी घोषणा नही हो पाई, लेकिन हिमाचल रेजिमेंट का रास्ता साफ हो गया है। नई सरकार का गठन होते है एक साल के भीतर ये हो जाएगा हालाकि सेना कमांड मुखायलय ने अपने तौर पर इस पर काम शुरु कर दिया है। पवन शर्मा लम्बे अर्से से सेना की रिपोर्टिंग करते आ रहे हैं। उन्होंने फोकस हिमाचल को बताया कि सेना मुख्यालय के सूत्रों ने न केवल इस खबर की पुष्टि की है, बल्कि कमांड मुख्यालय पर हिमचल रेजीमेंट...

हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज, अप्रैल में दिसंबर जैसी ठंड

Image
लड भडोल क्षेत्र में आज बहुत भारी बारिश के चलते समूचा हिमाचल एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है। आज सुबह से ही प्रदेश भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल में दिसंबर जैसी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार सुबह से ही प्रदेश भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला के अधिकतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। ठंड के कारण लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े में फिर बदला मौसम का मिजाज, अप्रैल में दिसंबर जैसी ठंड मंडी जिले में शाम से ही बारिश हो रही है, जिससे लोगों का फिर से ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी 18 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

लड भडोल मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के चुनाव कार्यक्रम के तहत

Image
दिनांक 15/4/2019को मण्डी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा के चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार व्यवस्था का शुभारंभ लड भडोल बस स्टैंड के पास भाजपा पार्टी लड भडोल के सभी कार्यकर्ता उपस्थिति में किया गया । जिस में भाजपा पार्टी  लड भडोल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे   ।लौगो को प्रधानमंत्री मोदी सरकार की नीतीयों के बारे में बताया गया  लौगो में मोदी सरकार  को दुबारा केन्द्र में लाने  के लिए भारी उत्साह देलाया गया । इस  पार्टी  के वरिष्ठ उपध्यक्ष रणवीर ठाकुर शतीश ठाकुर कश्मीर सिंह कल्याण सिंह सुभाष चन्द कै वचित्र सिहं विनोद चौहान  ओर भी पार्टी के समानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कुल्लू, मंडी और लाहुल स्पिती की भर्ती पहले सप्ताह नवम्बर 2019 को होगी।

Image
भारतीय सेना और डायरेक्टर (भर्ती) कर्नल एस आर गुलिया जी का धन्यवाद जिन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण आज लांगणा स्कूल में दिया। कुल्लू, मंडी और लाहुल स्पिती की भर्ती पहले सप्ताह नवम्बर 2019 को होगी। जय हिंद । जय भारत।

Happy Himachal day

Image
हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस की सभी हिमाचल वासियों को अनेक शुभकामनाएँ. हिमाचल प्रदेश निरंतर विकास पथ पर अग्रसर रहे। #HimachalDay 

जय मां सिमसा जय मां सिमसा

Image
धूमधाम से नवरात्रे मनाए गए सिमस में किया गया हवन । आज चैत्र के नवरात्रे  समाप्त हो गये ।सिमस माता के दरबार में खासी भीड थी । भक्त जनो में भारी उत्साह देखने को मिला । लौगो के जय - जयकार से माता के दरबार गुंजायमान रहा  ।लोगो ने माता के समक्ष शीश नवाए तथा कन्या पुजन भी किया ।मंदिर कमेटी तथा युवक मंडल सिमस द्वारा आयोजित भंडारा नो दिन निरंतर चलता रहा । नवरात्र के  अन्तिम दिन मां सिद्धदात्री की पुजा की जाती है । मंदिर में हवन का आयोजन किया  गया । साथ ही आज रामनवमी को  भगवान    श्री  राम का जन्म दिवस भी मनाया जाता है । माता रानी सबके  ऊपर कृपा करे । जय मां सिमसा । माता सिमसा के दरबार में आकर स्वपनफल प्राप्त करने वाली महिलाएं -

सेना का हर 10वां वीरता पुरस्कार हिमाचली सपूत को, फिर भी अपनी रेजिमेंट नहीं

Image
सेना का हर 10वां वीरता पुरस्कार हिमाचली सपूत को, फिर भी अपनी रेजिमेंट नहीं देश के पहले परमवीर चक्र विजेता पालमपुर के मेजर सोमनाथ। कारगिल युद्ध में दो परमवीर चक्र समेत कुल चार सर्वोच्च सैन्य सम्मान। सेना का हर 10वां वीरता पुरस्कार हिमाचली जवान के नाम। थलसेना, वायुसेना और नौसेना में सवा लाख से अधिक जवान दे रहे हैं सेवाएं और करीब इतने ही पूर्व सैनिक देश सेवा कर चुके हैं। लेकिन आजादी के 72 साल बाद भी हिमाचल को अपनी सैन्य रेजिमेंट नहीं मिल पाई है। चुनावों के समय हिमाचल रेजिमेंट की आवाज तो उठती रही है, लेकिन चुनावी शोर थमते ही यह मांग भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। प्रदेश से हर पांच साल बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से कुल चार सांसद और छह साल बाद दो राज्यसभा सदस्य संसद में पहुंचते हैं। बावजूद इसके हिमाचल के नाम से रेजिमेंट की मांग अनसुनी रह जाती है।  देश के कई राज्यों के नाम पर सेना में रेजिमेंट हैं। उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल दो रेजिमेंट है। हरियाणा में भी जाट और राजपूत नाम से सेना की दो रेजिमेंट्स हैं। लेकिन सेना में करीब एक हजार बहादुरी पुरस्कार हासिल करने वाले सैनि...

लडभडोल के बनान्दर मेले का आज हुआ धूमधाम से समापन

Image
बनान्दर मेले का हुआ धूमधाम से समापन। लड भडोल के बनान्दर में मनाए जा रहे बनान्दर मेले का  आज समापन हो गया । मेले में भारी भीड उमडी । मेले के  अन्तिम दिन में मुख्यतिथि सिमस निवासी मान सिंह राणा थे। उन्होंने मेला कमेटी के आयोजकों को 31 हजार  रूपये भेंट किए । मेला कमेटी के सदस्यों ने मुख्यतिथि को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।स्कूल के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब समय बांधा। मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में बनान्दर ने  गोलवाँ को हराया ।रस्साकसी में स्यूण महिला मंडल  विजयी टीमों तथा अन्य  प्रतियोगिता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा, जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा तथा प्रेम चन्द राणा भी  उपस्थित थे ।

एचआरटीसी की बस बनांन्दर में हुई खराब जनता हुई परेशान

Image
HRTC की बस बनान्दर में हुई खराब, जनता हुई परेशान हिमाचल पथ परिवहन की बस  HP53A4776(बैजनाथ, लाहला,जलाड,भडोल , त्रेम्बली) आज बनान्दर के पास खराब हो गई । जिससे यातायात बधित हुआ। जनता को भी खासी परेशानी का सामना  करना पड़ा । लड भडोल के ASI ने तथा स्थानीय युवकों ने कडी मशक्कत ने बाद बस को थकके देकर किनारे लगाया । गौर तलब रहे कि आज बनान्दर मेले का  अंतिम दिन भी था जिसके कारण  भी वहां भारी भीड थी ।

बटलर से पूछा, क्या धोनी का अंपायर से बहस करना सही फैसला था ? जवाब जानकर होगी हैरानी

Image
आईपीएल 2019 का 25वां मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की 58 रन और अंबाती रायुडू की 57 रनों की पारियों की बदौलत यह मैच 4 विकेट से जीत लिया I महेंद्र सिंह धोनी की शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दरअसल इस मैच के दौरान धोनी का आउट होना सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा। दरअसल चेन्नई की बल्लेबाजी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए थे। परंतु जब अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया, तो वह पेवेलियन से वापस मैदान में आकर अंपायर के साथ बहस करने लगे। मैच के बाद राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने धोनी द्वारा की गई इस हरकत पर अपनी राय रखी I अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार क्यों नहीं दिया ? इस सवाल पर बटलर ने जवाब देते हुए कहा. यह एक विवादित मुद्दा है। मैं उस समय बाउंड्री ला...

BREAKING: हिमाचल के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने दिया इस्तीफा

Image
अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा और पिता सुखराम ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद से अनिल शर्मा पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का दवाब था. हालांकि, अनिल शर्मा ने भाजपा की सदस्यता अभी नहीं छोड़ी है. हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार दोपहर को अनिल शर्मा ने ऊर्जा मंत्री के पद से इस्तीफा सीएम जयराम ठाकुर को भेजा है. अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को इस्तीफा भेजा है.बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा और पिता सुखराम ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद से अनिल शर्मा पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का दवाब था. हालांकि, अनिल शर्मा ने भाजपा की सदस्यता अभी नहीं छोड़ी है. बेटे के कांग्रेस में जाने से धर्मसंकट में थे- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 से ठीक पहले अनिल शर्मा ने परिवार सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वह बीत कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे. वह भाजपा की मौजूदा सरकार में एक साल 4 माह तक ऊर्जी मंत्री रहे. बीते माह उनके पिता सुखराम और बेटे आश्रय ने दि...

जय मां सिमसा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह

Image
माता सिमसा के दरबार में  उमडी  क्ष्रदालुओ  की भीड। मां के दरबार में  आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व विधायक गुलाब सिंह ठाकुर । सिमस गांव के सिमसा माता मन्दिर में छठे नवरात्र में शीश नवाने व आशीर्वाद लेने पहुंचे । साथ ही आज पूर्व विधायक व लोक निर्माण मन्त्री गुलाब सिंह ठाकुर भी सिमसा माता के दरबार में पहुंचे ओर मां के दर पर शीश झुकाया । उन्होंने युवक मंडल सिमस द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।फिर बाद मे बलोटू स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम  गृह में  भाजपा कार्य कर्ताओ से मीटिंग भी की इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे जिनमें सिमस की प्रधान तरावती जी उप प्रधान गोरी कैलाश सिमस युवक मंडल के प्रधान रविन्द्र जसवाल तथा  ऊटपुर के  उप प्रधान कल्याण सिंह तथा  अन्य कई गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा कार्य कर्ता  उपस्थित थे । ज्यादा भीड  की वजह से आज सिमस में जाम भी देखने को मिला जिन जिन औरतो  को माता ने सपने में फल दिया  उनके परिवार  गण सहर्ष माता की जय जयकार लगाते हुए घर वापिस गए।

आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनांन्दर मेला मैं सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Image
आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनान्दर मेला मे सीनियर वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता "युवा शक्ति संगठन लड़-भड़ोल द्वारा स्पॉन्सर की जा रही है अतः युवा शक्ति समस्त क्षेत्रवासियों,वालीबॉल प्रेमियों व खिलाड़ियों को इस मेले मे सादर आमंत्रित करती है औऱ इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सभी क्षेत्रवासी अपना सहयोग व योगदान दें जिससे कि बाहर से आई टीमों को उचित ईनाम राशी देकर इस मेले को ओर भी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बनाने मैं युवा शक्ति संगठन का सहयोग करें। धन्यवाद। #Team Entry 800 Rs# #Winner Prize #15000/# Troffy Momento# #Runup Prize #10000# Troffy Momento# युवा शक्ति जिन्दाबाद। नोट:- अगर कोई भी टीम या खिलाडी इस पोस्ट के बारे मैं कुछ पूछना चाहते हों तो नीचे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। (1) President Lucky Jai Shiva - 9817822148 (2) V.president Lucky Jai Rudra -9449224447

जोगिंदर नगर बस डिपो का हुआ विकास विधायक प्रकाश राणा के सफल प्रयासों का परिणाम

Image
जोगिन्द्रनगर बस डिपो का हुआ विकास  विधायक प्रकाश राणा के सफल प्रयासों का परिणाम । हिमाचल परिवहन ने 316नई बसें  खरीदी है जिनमें से 25 बजे जोगिन्द्रनगर डिपो के लिए है ।ये सब  माननीय विधायक प्रकाश राणा जी के सफल प्रयासों का परिणाम है । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा  माननीय सांसद राम स्वरूप जी ने  सत्ता परिवर्तन के साथ ही मंडी के विकास में सराहनीय योगदान दिया है । जिसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  सांसद राम स्वरूप शर्मा जी तथा विधायक प्रकाश राणा जी बधाई के पात्र है । जोगिन्द्रनगर बस डिपो का विकास क्षेत्र की जनता के लिए अपार हर्ष का    विषय है ।

Pine Grove International

Image
लड भडोल  के निजी स्कूल विशुद्धा पब्लिक स्कूल का बदला नाम पाइनग्रोव इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल होगा । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर के  अनुसार स्कूल का उद्देश्य  उतम शिक्षा देना है तथा जल्द से जल्द दसवीं कक्षा तक cbse करना है जिसके लिए प्रकिया जारी है ।

युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा

Image
युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा.....      सिमस युवक मंडल स्वर्गीय रमेश जसवाल निवासी सिमस द्वारा बनाया गया था ।वर्तमान में युवक मंडल सिमस प्रधान गोल्डी जसवाल  स्वर्गीय रमेश जसवाल के सपूत्र है । उप प्रधान महेन्द्र सिंह, सचिव अनिल जसवाल जी है । इस युवक मंडल द्वारा सिमस में  प्रतिदिन नवरात्रों के  उपलक्ष्य में माता सिमस के दरबार में  आ रहे क्ष्रदालुओ के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों भक्त भोजन ग्रहण कर रहे हैं । ये एक अत्यन्त सराहनीय कार्य  है । यदि  आप भी  इस पुण्य कार्य के भागी बनना चाहते है तो  आप युवक मंडल की  आर्थिक सहायता भी कर सकते है । प्रधान गोल्डी जसवाल का नम्बर है ।7888469313 कल दिनांक 9-4-19 को मन्दिर में  माता का जागरण भी होगा ।आप सब आमंत्रित  है ।

इस मंदिर में निसंतान महिलाओं के फर्श पर सोने से उन्‍हें होती है संतान की प्राप्ति

Image
स्वपनफल के अनुसार संतान देने वाली माता सिमसा शारदा । हिमाचल के मंडी जिला की तहसील लड भडोल में सिमस नामक गांव में माता सिमसा का मन्दिर है । जो स्त्रियों संतान प्राप्ति की  इच्छुक होती है वो इस मन्दिर के फर्श पर माता का ध्यान करते हुए सो जाती है ।माता  उन्हें स्वप्न में फल प्रदान करती है । एक फल यानि कि एक संतान ओर दो फल यानि कि दो संताने होने का फल । इस वर्ष  लगभग भी नवरात्र से  एक दिन पहले ही लगभग 400 महिलाएं मन्दिर में सोने के लिए आ चुकी है। अधिक जानकारी के लिए मन्दिर के पुजारी विनोद कुमार से  मोबाइल नम्बर  9418631374 पर सम्पर्क करें । जय माता दी।
Image
लड भडोल भराडपट सऱकारी स्कूल में शिक्षक करवाऐं अपने बच्चों का दाखिला तभी होगा लोगो का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और शिक्षा में सुधार........ विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लड भडोल के भराडपट के कला अध्यापक बनोज कुमार ने अपने सपुत्र का  दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया है । जो कि पहले निजी स्कूल में पढ रहा था । शिक्षक ऐसा ही करे तो वो दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूलों में भी  ऊच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी । वैसे भी सरकारी स्कूलों में जो भी अध्यापक भर्ती होते है वह अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करके  आंए होते है  और वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में डालेगे तो शिक्षक का स्तर भी  अवश्य ही ऊच्च होगा ऐसे में लड भडोल के भराडपट स्कूल के  अध्यापक बनोज कुमार का प्रयास प्रशंसा योग्य है ।
Image
*🚩🚩जय सिमसा माता🚩🚩* *नि:संतान के घर संतान देने वाली माता सिमसा शारदा* भारतवर्ष में ऐसे अनेकों शक्ति पीठ हैं| जिनमें एक एेसा शक्ति पीठ है जहाँ नि:संतान महिलाओं को संतान सुख प्राप्त होता है | यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी तहसील लड-भड़ोल के सिमस गाँव में स्थित है | यह बैजनाथ से 30.कि.मी. की दूरी पर स्थित है | यहाँ हर वर्ष संतान सुख पाने के लिए हजारों महिलाएं भारतवर्ष के हरेक राज्य से आती हैं | संतान सुख पाने की प्रकिया कुछ इस तरह होती कि महिलाएं मंदिर के फर्श पर सोती हैं | इस‌ प्रकिया के दौरान माता शारदा उन महिलाओं के सपने में किसी लड़की के भेष मे, किसी सुहागिन के भेष में या खुद माता के रूप में आती हैं और कोई भी फल या मेवा उपहार देती है। उदाहरण : आम, केला,सेब,अनार, अखरोट, बादाम, आदि व बचा भी दे देती है | फिर इस दिये हुए उपहार को उस महिला व उसके पति ने तब तक नही खाना होता है जब तक उसे संतान नहीं होती | संतान होने के बाद इस फल को जो सपने में दिया है मंदिर में चढाना पडता है | तब फल खाने की इजाजत मिलती है |संतान प्राप्ति के लिए आने वाली महिलाएं अपने साथ घघरी(घाघरा) या पेटी...