लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद , वोकल म्यूजिक , जिम्नास्टिक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किऐ। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा नारी सशक्तिकरण के ऊपर एक सुंदर नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम, लगन और मेहनत के साथ काम करने की प्रेरणा दी, उन्होंने हिम फ्लावर सीनियर स्कैंडरी स्कूल के शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए समस्त हिम फ्लावर परिवार को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह विद्यालय उन बच्चों को भी शिक्षित कर रहा है जिनके पिता नहीं हैं और घर में आय का कोई साधन नहीं है , यह हिम फ्लावर परिवार का सराहनीय कार्य है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र है l उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन यह विद्यालय बच्चों के लिए हमेशा से ही कुछ नए आयाम स्थापित करता है जिसे हम सभी आज सोशल मीडिया और लड़ भडोल डॉट कॉम न्यूज के माध्यम से पढ़ते भी है और वीडियो न्यूज देख भी लेते हैं , वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने गत वर्ष स्कूल की उपलब्धियां के बारे में शैक्षणिक एवं खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि हिम फ्लावर स्कूल के छात्रों अर्णव सोनी, रुद्राक्ष शर्मा, लक्ष्य और विकास के प्रयासों से अंडर 19 लड़भडोल जॉन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में लगातार दो वर्षों से ट्रॉफी अपने नाम की l वहीं अंडर 14छात्राओं की लड़भडोल जॉन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अन्वी, एंजेल ने बैडमिंटन में उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की , वही अंडर 14छात्रों में यश राय , अथर्व उपाध्याय, योमेश, प्रिंस, आदित्य, ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करके लड़भडोल जॉन में कब्बड्डी और बैडमिंटन मे उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की , वहीं सांस्कृतिक स्पर्धाओं भाषण, समूह गान, एकाकी, नाटी आदि में भी प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी जीती l महिला शास्करीकरण नाटक के मंचन पर अंडर 14 छात्राओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य ने 1100 रुपए की राशि अपनीओर से पुरस्कार के रूप में दी l उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के छात्र और छात्राएं रिदम, अन्वी, यश राय, प्रिंस, योमेश, आदित्य, अर्णव सोनी, रुद्राक्ष शर्मा, जोया जिला स्तर पर खेलों में भाग लेने के लिए चयनित हुए, यही नहीं बैडमिंटन में अर्णव सोनी ने नेशनल खेलकर स्कूल का नाम रोशन किया l प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परीणाम हर वर्ष शत्र प्रतिशत रहता है , मुख्यातिथि सुरेंद्र सोनी ने मेधावी बच्चों कशिश ऋषिका जया कुणाल राणा हर्षित जसवाल शगुन राणा ऋतिक ठाकुर काव्या सुचिता को मेरिट प्रमाण पत्र और स्कूल की ओर से दी जारी चंद्र लता छात्रवृत्ति योजना के तहत 50000 से अधिक की राशि चेक के माध्यम से आवंटित की l मुख्य अतिथि ने आज अनुशासन में अनुज प्रियांशी शाइनी , शगुन अंशिका विशाल भाटिया प्रिया राणा और सर्वोत्तम उपस्थिती के लिए दिव्यांश चौहान मिताली अमन राणा निकल पलसरा रितेश राणा प्रियंजल सेजल कोमल तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्णव सोनी संजना राणा यश राय रिदम राणा उपाध्याय एंजेल स्मार्ट रुद्र आदित्य योगेश ठाकुर लक्ष्य नवीन मृगांक ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं मुख्य अतिथि ने सूर्यांश चौहान अरनव सोनी अयाना अर्पित को गुड मेनर के लिए सम्मानित किया जबकि अवनी शर्मा रिदम कशिश रिश्ता को भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर सम्मानित किया , मुख्य अतिथि ने मृगांक ठाकुर आस्था मन्नत आरुषि को बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड और जोया को एक्सीलेंस इन इंग्लिश कन्वर्सेशन तथा दिव्यांशी सोनी को मोस्ट रिस्पांसिबल चाइल्ड के लिए स्मृति चिन्ह का सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने स्तुति शर्मा को दश अभिनय अवार्ड आकाश को बडिंग आर्टिस्ट अवार्ड अक्षदा सारिक अमन चंदेल अक्षत करण को वेस्ट इन म्यूजिक तथा अंशिका और रुद्रा को ऑल ओवर डिसिप्लिन के लिए टॉफी देकर सम्मानित किया वहीं विद्यालय की छात्रा अन्वी संस्कृति को वेस्ट इन और एक्टिविटी और प्रेरणा वंशिका ठाकुर सुजल मानस पीयूष राणा अमन प्रबल विशेष खुशबू पीयूष जैसवाल प्रांशुल अनन्या स्तुति सक्षम को सोशल सर्विस के लिए स्मृति चिंदेकर सम्मानित किया यही नहीं मुख्य अतिथि ने कशिश ऋषि का जया प्रेरणा कुणाल राणा हर्षित जायसवाल शगुन राणा काव्य सुचिता ऋतिक ठाकुर को एकेडमिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने आज जिन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उन्हें भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने भविष्य में विद्यालय को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने की बात कही और बच्चों को नशे से दूर करने के लिए योग और प्राणायाम की कक्षाओं को शुरू करने की बात भी कही l वही इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सोनी ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया । वही मुख्यतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने विधालय के प्रोत्साहन के लिए 11000 रुपए की राशि प्रदान की। इस मौके पर सभी बच्चे डीजे की धुनों पर खूब थिरके l इस अवसर पर समाजसेवी सतीश चौहान, प्रदीप शर्मा, अरुण सूद, सुधीर शर्मा, प्रकाश चंद,बुद्धि सिंह, चंद्रभान, सचिन बरवाल, विजयकांत बुद्धि सिंह, बलबीर चौहान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment