BREAKING NEWS:

जोगिन्दर नगर के त्रामट घट में स्थित है बाबा बालक नाथ व मां तारा तामेश्वरी के प्राचीन मंदिर शीघ्र मनोकामना पूर्ण करती है मां तारा तामेश्वरी, आषाढ़ माह में लगता है तीन दिवसीय मेला बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए गाजे बाजे के साथ बाबा बालक नाथ के मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु

Image
जोगिन्दर नगर, 10 मार्च:  जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ऐहजु के गांव त्रामट घट में मां तारा तामेश्वरी तथा बाबा बालक नाथ जी के प्राचीन मंदिर स्थित हैं। श्रद्धालु जहां मां तारा तामेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तो वहीं दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ के प्रति आस्था रखने वाले स्थानीय लोग मंदिर में पहुंचकर बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही बच्चों का मुंडन संस्कार भी यहां किया जाता है। जानकार कहते हैं कि त्रामट घट में स्थित मां तारा तामेश्वरी का यह प्राचीन मंदिर वर्ष 1905 में आए कांगड़ा भूकंप के दौरान नष्ट हो गया था। इसके बाद यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा एक छोटा मंदिर का निर्माण करवाया था। लेकिन अब भक्तजनों के सहयोग से यहां पर मां तारा तामेश्वरी के नए मंदिर परिसर को स्थापित किया गया है। कहते हैं कि मां तारा तामेश्वरी भक्तों की मनोकामना को शीघ्र पूरा करती हैं। इस मंदिर में मां बगलामुखी की तर्ज पर फलदायी हवन व यज्ञ भी किये जाते हैं। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह की सक्रांति को तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मां तारा...

विशेष सूचना! लडभङोल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिवेणी महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व, होगा भंडारा, आप सब है आमंत्रित!


लडभडोल :- क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 21 फरवरी यानी शिवरात्रि के दिन त्रिवेणी महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाएगी। पंडित रमन शर्मा शिवलिंग का रुद्राभिषेक और रूद्रा यज्ञ करेंगे। मंदिर में पूरा दिन भंडारा चलेगा। सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित है।

महाशिवरात्रि के दिन त्रिवेणी महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करना ना भूलें।


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

SHEETAL BAKEEY, LAD- BHAROL,DISTT- MANDI,H.P.                               ताजा बेकरी और दुग्ध उत्पादों को खरीदने के लिए अवश्य पधारें।

Comments